ट्रक और मोटरसाईकिल की टक्कर में दो की मौत
छपरा: बिहार के सारण जिला के बनियापुर थाना अंतर्गत आमोई गांव के समीप बीती रात एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाईकिल पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में सोनू पांडेय (35) और गोविंद भास्कर (38) शामिल हैं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम […]
छपरा: बिहार के सारण जिला के बनियापुर थाना अंतर्गत आमोई गांव के समीप बीती रात एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाईकिल पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में सोनू पांडेय (35) और गोविंद भास्कर (38) शामिल हैं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल में भेजा गया है.सूत्रों ने बताया कि बासी गांव निवासी ये दोनों व्यक्ति उक्त मोटरसाईकिल पर सवार होकर पैगम्बरपुर गांव जा रहे थे तभी उनकी मोटरसाईकिल सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गयी.