ओवरटेक किया तो लाइसेंस रद्द
पटना: महात्मा गांधी सेतु पर हर दिन लग रहे भीषण जाम की समस्या से निबटने के लिए अब बृहत स्तर पर कवायद शुरू कर दी गयी है. सेतु पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. कैमरे पुल के दोनों ओर लगाये जायेंगे. इसके अलावा क्रेन की संख्या भी दोगुनी की […]
पटना: महात्मा गांधी सेतु पर हर दिन लग रहे भीषण जाम की समस्या से निबटने के लिए अब बृहत स्तर पर कवायद शुरू कर दी गयी है. सेतु पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. कैमरे पुल के दोनों ओर लगाये जायेंगे.
इसके अलावा क्रेन की संख्या भी दोगुनी की जायेगी. बाइक सवार पुलिसकर्मियों की तैनाती कर सेतु पर वीडियो रिकॉर्डिग करायी जायेगी, ताकि ओवरटेक करनेवाले वाहनों को दंडित किया जा सके. अगर कोई ओवरटेक करते हुए पकड़ा जाता है, तो अब जुर्माना वसूलने के साथ ही लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा. यह निर्णय डीजीपी अभयानंद की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
बैठक में आइजी सुशील एम खोपड़े, डीआइजी सुनील कुमार, डीएम डॉ एन सरवन कुमार, एसएसपी मनु महाराज,सिटी एसपी जयंत कांत मौजूद थे.
क्या होगा बदलाव
अभी एक इंस्पेक्टर, एक एसआइ व 20 सिपाहियों की तैनाती है. अब एक इंस्पेक्टर, पांच सब इंस्पेक्टर व 30 सिपाही तैनात होंगे. सेतु की शुरुआत में ही सीढ़ी से लोग ऊपर आते हैं. बस व ऑटोवाले वहां सवारियों को लेने के लिए भीड़ लगा देते हैं. अब बस व ऑटो को वहां नहीं रुकने दिया जायेगा.
एक ही सीसीटीवी कैमरा लगा है. अब पटना व हाजीपुर की ओर से पुल की शुरुआत में तीन-तीन और सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इससे ओवरटेकिंग करनेवाले वाहनों पर नजर रखी जायेगी. अभी एक क्रेन की व्यवस्था है. अब दो क्रेन होंगे, जो एक बार में कम-से-कम दो खराब वाहनों को सेतु पर किनारे कर सकते हैं. पुलिस द्वारा अभी पूरे पुल की गश्ती सही ढंग से नहीं की जाती है. इसके लिए वहां बाइक सवार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी, ताकि वे पूरे पुल पर गश्ती कर यातायात व्यवस्था पर नजर रख सकें.
जाम की समस्या से निबटने के लिए यह व्यवस्था मुहर्रम पर्व के बाद बहाल कर दी जायेगी. इसके लिए आवश्यक तैयारी कर ली गयी है.
सुशील एम खोपड़े जोनल आइजी