बिहारशरीफ (नालंदा) . संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत दावा एवं आपत्तियां दाखिल करने का कार्य शुक्रवार को संपन्न हो गया. दावा एवं आपत्तियों की जांच के बाद निष्पादन का कार्य पूरी करने के बाद छह जनवरी को पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान एक जनवरी, 2014 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नये मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किया गया. इस अभियान के दौरान सबसे अधिक आवेदन प्रपत्र-6 में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए दाखिल किया गया. जिले के सभी 1991 मतदान केंद्रों पर बीएलओ के माध्यम से चलाये गये अभियान में कुल एक लाख चार हजार 313 आवेदन नाम जोड़ने के लिए जमा कराये गये हैं. इनमें अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के 271 बूथों पर 16135, बिहारशरीफ के 326 मतदान केंद्रों पर 15757, राजगीर के 257 मतदान केंद्रों पर 16141, इस्लामपुर के 277 मतदान केंद्रों पर 11259, हिलसा के 289 मतदान केंद्रों पर 13144, नालंदा के 281 मतदान केंद्रों पर 16300 एवं हरनौत विधानसभा क्षेत्र के 290 मतदान केंद्रों पर 15577 लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 में आवेदन दाखिल किया है.
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह को
बिहारशरीफ (नालंदा) . संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत दावा एवं आपत्तियां दाखिल करने का कार्य शुक्रवार को संपन्न हो गया. दावा एवं आपत्तियों की जांच के बाद निष्पादन का कार्य पूरी करने के बाद छह जनवरी को पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement