…इस पुल से नेताओं का आवागमन वर्जित है
दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर के लोगों ने एक ऐसा पुल बनाया है जिसमें नेताओं के लिए आवागमन वर्जित है. उस पुल से कोई भी राजनेता नहीं गुजर सकता है.मामला है कि इस गांव के लोगों ने बहुत दिनों से सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों को नदी में पुल बनाने के लिए आग्रह […]
दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर के लोगों ने एक ऐसा पुल बनाया है जिसमें नेताओं के लिए आवागमन वर्जित है. उस पुल से कोई भी राजनेता नहीं गुजर सकता है.मामला है कि इस गांव के लोगों ने बहुत दिनों से सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों को नदी में पुल बनाने के लिए आग्रह कर चुके थे, लेकिन लोगों को केवल उपेक्षा ही मिली. बहरहाल लोगों ने नेताओं को सबक सिखाने के लिए आपस में मिल कर नदी में पुल बना लिया, लेकिन इसमें नेताओं की आवाजाही पर रोक लगा दी.
सूत्रों के अनुसार लोगों ने कमला नदी पर खुद बांस का एक पुल बनाया है. गांव वालों ने फैसला किया है कि जब तक इसमें पक्के पुल का निर्माण नहीं हो जाता है चुनाव में वोट नहीं करेंगे. इस पुल में एक बैनर लगा है जिसमें लोगों ने लिख दिया है, पुल पर जनप्रतिनिधियों का प्रवेश वर्जित है. बताया जा रहा है कि 1985 में ही इस पुल के निर्माण के लिए शिलान्यास किया जा चुका था, लेकिन सरकार की उपेक्षा के कारण आज तक काम शुरू नहीं हुआ है. गौरतलब हो कि यह गांव पुल के नहीं होने से आज पूरे प्रदेश से कटा हुआ है.