कोरोना के कारण बिहार में इपीएफ खाते से निकाले गये 63.8 करोड़

पटना. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने बिहार के अपने सदस्यों को कोरोना के कारण उत्पन्न मुश्किलों का सामना करने में मदद के लिए अब तक 34,260 निकासी दावों का निबटारा किया है. इसके तहत इपीएफओ ने 63 करोड़ 77 लाख 84 हजार 425 करोड़ रुपये वितरित किये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2020 6:45 AM

पटना. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने बिहार के अपने सदस्यों को कोरोना के कारण उत्पन्न मुश्किलों का सामना करने में मदद के लिए अब तक 34,260 निकासी दावों का निबटारा किया है. इसके तहत इपीएफओ ने 63 करोड़ 77 लाख 84 हजार 425 करोड़ रुपये वितरित किये.

इपीएफओ ने इसकी जानकारी साझा की है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार ने कोविड-19 की संकटपूर्ण स्थिति में वापसी नहीं करने वाली एडवांस भुगतान योजना का प्रावधान किया. यह योजना अप्रैल में शुरू हुई है.

इसके तहत इपीएफओ अंशधारक अपने भविष्य निधि खाते के कुल जमा की आधी राशि अथवा तीन महीने का मूल वेतन (मूल वेतन जमा मंहगाई भत्ता) में से जो भी कम हो, की निकासी कर सकते हैं.

इपीएफओ अंचल कार्यालय के अपर केंद्रीय भविष्य निधि‍ आयुक्त (बिहार-झारखंड) राजीव भट्टाचार्य ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इपीएफओ ने कोविड-19 महामारी के बाद से अब तक करीब 34,260 दावों का निबटान कर करीब 63.77 करोड़ रुपये वितरित किये.

भट्टाचार्य ने बताया कि इपीएफओ ने कोविड-19 संबंधित परेशानियों को देखते हुए भविष्य निधि की निकासी के दावों के निबटान के लिए अधिकतम तीन दिनों की समय सीमा तय की है.

एक नजर में (दावे का निबटान)

पटना 30,315

भागलपुर 1335

मुजफ़फरपुर 2610

वितरित राशि

पटना 55,35,20,814

भागलपुर 2,48,24,890

मुजफफरपुर 5,94,38,721

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version