संवाददाता,बिहारशरीफ(नालंदा)
दुकानों की दीवारों में सेंधमारी कर लाखों का सामान चंपत करनेवाले एक गैंग के मुख्य सरगना को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के 48 मोबाइल व एक लैपटॉप भी बरामद किया है.पुलिस दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया है,जो चोरी के मोबाइल की खरीदारी कर बेचा करते थे.उक्त बातों की जानकारी नगर इंस्पेक्टर मुंद्रिका प्रसाद ने रविवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी.उन्होंने ने बताया कि पिछले एक सप्ताह पूर्व शहर के खंदक पर स्थित मोबाइल जोन नामक दुकान में सेंधमारी कर वहां से 105 मोबाइल व दो लैपटॉप की चोरी कर ली थी.पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के गढ़पर से बउआ राम को गिरफ्तार किया.इस गिरफ्तारी में दीप नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,सिलाव थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व नगर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक अजय शंकर की मुख्य भूमिका रही. प्रेस वार्ता में बोलते हुए नगर इंस्पेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि बउआ राम पूर्व का कुख्यात अपराधी रहा है.सेंधमारी दुकानों में चोरी करने के आरोप में वह पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है. उन्होंने बताया कि उसी की निशानदेही पर पुलिस ने जिले के रहुई बाजार स्थित शिवानी मोबाइल नामक दुकान से चोरी के 48 मोबाइल व एक लैपटॉप को बरामद किया गया है.पुलिस ने उक्त दुकान से शंभु प्रसाद व राजीव कुमार नामक दो युवकों की गिरफ्तारी की है.नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि बउआ राम की गिरफ्तारी के बाद चोरी से संबंधित कई अहम राज की जानकारी पुलिस को मिलेगी.