चार ट्रेन लुटेरे पकड़े गये
छपरा (सारण). चार दिनों पहले तीन ट्रेनों में हुई भीषण लूट के मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. रेल एसपी, मुजफ्फरपुर के निर्देश पर रेल पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय टीम द्वारा की गयी छापेमारी के बाद चारों अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली. […]
छपरा (सारण).
चार दिनों पहले तीन ट्रेनों में हुई भीषण लूट के मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. रेल एसपी, मुजफ्फरपुर के निर्देश पर रेल पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय टीम द्वारा की गयी छापेमारी के बाद चारों अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली. रेल पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान में रेल पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, दाउदपुर के थानाध्यक्ष बीके पांडेय एवं मोहन पासवान शामिल थे. चारों अपराधियों की गिरफ्तारी दाउदपुर बाजार से की गयी, जिसमें मुकेश कुमार साह, अजूबा हुसैन, राहुल श्रीवास्तव तथा प्रकाश कुमार शामिल हैं. सभी दाउदपुर के रहने वाले हैं. लुटेरों के पास से दो हजार रुपये तथा 14 मोबाइल बरामद किया गया. रेल डीएसपी ने बताया कि अपराधियों ने स्वीकार किया है कि छपरा जंकशन पर पवन एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए और लूटपाट यहीं से शुरू कर दी. बड़ा गोपाल स्टेशन पर वैक्यूम करके ट्रेन से उतरे और थावे जानेवाली पैसेंजर ट्रेन में सवार हो गये और लूटपाट करते हुए गोल्डेनगंज आये. गोल्डेनगंज में पहले से खड़ी शहीद अप एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए और उसमें भी लूटपाट करते हुए नयागांव जाकर उतर गये. अपराधियों ने 13 हजार रुपये आपस में बंटवारा करने की बात स्वीकार की है, जबकि दर्ज प्राथमिकी में करीब पौने दो लाख रुपये लूटे जाने की बात कही गयी है. रेल डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.