मोबाइल लोकेशन की जांच में जुटी सीबीआइ
आरा. सीबीआइ टीम ने अनुसंधान की गति में तेजी लाने के साथ ही पूर्व में मिले क्लू के आधार पर मोबाइल लोकेशन की सत्यता की जांच को ले जिले के कई प्रखंडों में पहुंच कर जांच की. पिछले दिनों सीबीआइ के एसपी राजीव रंजन ने ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड से जुड़े अनुसंधानकर्ता को मोबाइल लोकेशन की […]
आरा. सीबीआइ टीम ने अनुसंधान की गति में तेजी लाने के साथ ही पूर्व में मिले क्लू के आधार पर मोबाइल लोकेशन की सत्यता की जांच को ले जिले के कई प्रखंडों में पहुंच कर जांच की. पिछले दिनों सीबीआइ के एसपी राजीव रंजन ने ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड से जुड़े अनुसंधानकर्ता को मोबाइल लोकेशन की सत्यता की जांच का टास्क सौंपा था. एसपी ने सर्विलांस के आधार पर जिले के कई प्रमुख व्यक्तियों के ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के दौरान मोबाइल द्वारा संपर्क साधे जाने से संबंधित प्राप्त क्लू को ले टीम को मोबाइल लोकेशन की जांच का कार्य दिया है. इसके आलोक में अनुसंधानकर्ता अजय कुमार ने सीबीआइ टीम का हिस्सा बने सुशील कुमार और देव कुमार सिंह को अनुसंधान के लिए भेजा है. सीबीआइ के आरा पहुंची टीम ने सोमवार को मोबाइल लोकेशन की सत्यता की जांच को ले जिले के कोईलवर, बिहिया, पीरो, तरारी, जगदीशपुर, संदेश तथा अगिआंव प्रखंडों में जाकर जांच की. इस दौरान सीबीआइ को कई अहम सुराग हाथ लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिसके आधार पर ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के उद्भेदन की तरफ टीम बढ़ रही है. विदित हो कि 1 जून, 2012 को ब्रrोश्वर मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.मुखिया पुत्र इंदू भूषण के अनशन के बाद राज्य सरकार ने दुबारा सीबीआइ से जांच कराने की अनुशंसा की थी. इसके आलोक में सीबीआइ ने कांड संख्या आरसी 3 (एस) 2013 दर्ज करते हुए अनुसंधान कर रही है.