जिनके घर शौचालय नहीं वे नहीं लड पायेंगे चुनाव
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जिनके घर में शौचालय नहीं होगा वे प्रदेश में नगर निकाय एवं पंचायत चुनाव नहीं लड पायेंगे. विश्व शौचालय दिवस पर मनरेगा एवं निर्मल भारत अभियान पर आज यहां आयोजित राज्यस्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि जिनके घर में […]
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जिनके घर में शौचालय नहीं होगा वे प्रदेश में नगर निकाय एवं पंचायत चुनाव नहीं लड पायेंगे. विश्व शौचालय दिवस पर मनरेगा एवं निर्मल भारत अभियान पर आज यहां आयोजित राज्यस्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि जिनके घर में शौचालय नहीं होगा वे बिहार में नगर निकाय एवं पंचायत चुनाव नहीं लड पायेंगे.
उन्होंने कहा कि जन साधारण के बीच शौचालय के प्रति जागृति सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज अधिनियम में यह संशोधन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के जिस ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत शौचालय का निर्माण हो जायेगा उस ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत घोषित किए जाने के साथ पुरस्कार स्वरुप पांच लाख रुपये और सम्मान पत्र दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से जिस प्रखंड के सभी पंचायतों में शत-प्रतिशत शौचालय का निर्माण हो जायेगा उस प्रखंड को निर्मल प्रखंड घोषित किए जाने के साथ पुरस्कार स्वरुप 25 लाख रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में दो लाख रुपये के ब्रिज फंड की स्थापना की जायेगी जिसे मनरेगा के साथ उपयोग कर ग्राम पंचायतें शौचालय का निर्माण करेगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनगणना के आधार पर बिहार में एक करोड 11 लाख ग्रामीण परिवारों को शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है.