छपरा : भाजपा के महासचिव राजीव प्रताप रुडी ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रदेश से सफाया के लिए अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को छपरा संसदीय सीट से अगला लोकसभा चुनाव लडने का न्योता दिया है.
सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में आज पत्रकारों से बात करते हुए रुडी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के प्रति नफरत भरा भाव रखते हैं इसलिए अगर मोदी छपरा से चुनाव लडते हैं तो एक साथ दो निशाना लगाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इससे एक तरफ लालू का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा वहीं दूसरी तरफ उनके बिहार में आने से प्रदेश भाजपा की शक्ति में इजाफा होगा और वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार का सफाया हो जाएगा.
रुडी को पिछले लोकसभा चुनाव में छपरा संसदीय सीट से पराजित करने वाले राजद सुप्रीमों वर्तमान में चारा घोटाला के एक मामले में रांची जेल में सजा काट रहे हैं. यादव समुदाय बहुल छपरा संसदीय क्षेत्र राजद का एक मजबूत गढ माना जाता है. पिछले 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा की हुंकार रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने यादव समुदाय को लुभाने का प्रयास करते हुए गुजरात के द्वारका और नंद वंश के लोगों के बीच संबंध होने की चर्चा की थी.