सीबीआइ की टीम बक्सर रवाना
आरा. सीबीआइ ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के तार को बक्सर से जोड़ कर अनुसंधान में जुट गयी है. इसको लेकर सीबीआइ की टीम बुधवार को बक्सर व भोजपुर से कई लोगों से पूछताछ की. सीबीआइ की टीम बक्सर के ब्रrापुर के इर्द-गिर्द अनुसंधान में लगी हुई है. इस सिलसिले में ब्रrापुर व आस-पास के गांवों से […]
आरा. सीबीआइ ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के तार को बक्सर से जोड़ कर अनुसंधान में जुट गयी है. इसको लेकर सीबीआइ की टीम बुधवार को बक्सर व भोजपुर से कई लोगों से पूछताछ की. सीबीआइ की टीम बक्सर के ब्रrापुर के इर्द-गिर्द अनुसंधान में लगी हुई है. इस सिलसिले में ब्रrापुर व आस-पास के गांवों से जुड़े कई लोगों से मुखिया हत्याकांड के संबंध में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की. टीम के कई सदस्य आम आदमी की शक्ल में कांड से संबंधित सुराग प्राप्त करने के लिए पूछताछ करने में जुटी है. सीबीआइ टीम के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार द्वारा दिये गये टास्क को लेकर सीबीआइ का हिस्सा बने देव कुमार सिंह और सुशील कुमार ने लगातार दो दिनों तक आरा में रह कर विभिन्न प्रखंडों में सीडीआर के एनालिसिस के बाद बुधवार को बक्सर की तरफ रुख किया. विदित हो कि एक जून, 2012 को ब्रrोश्वर मुखिया की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद मुखिया पुत्र व सूचक इंदू भूषण के मांग पर राज्य सरकार ने दुबारा सीबीआइ जांच की सिफारिश की. इसके आलोक में सीबीआइ ने कांड संख्या आरसी 3( एस)2013 दर्ज करते हुए अनुसंधान कर रही है.