हर मोरचे पर सरकार विफल : सुशील मोदी
संवाददाता, आरा नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से नीतीश कुमार डर गये हैं. गंठबंधन टूटने के बाद से राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल है. मुख्यमंत्री के पास 18 विभाग है, जिस कारण कोई भी विभाग सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा है. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार […]
संवाददाता, आरा
नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से नीतीश कुमार डर गये हैं. गंठबंधन टूटने के बाद से राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल है. मुख्यमंत्री के पास 18 विभाग है, जिस कारण कोई भी विभाग सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा है. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने स्थानीय परिसदन में कहीं. उन्होंने कहा कि गंठबंधन टूटने के बाद बिहार में आतंकी हमले हो रहे हैं. इससे लोगों की सुरक्षा के दावों की पोल खुल गयी है. आतंकियों द्वारा बिहार की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर देखते हुए नरेंद्र मोदी को मारने का प्लान बनाया गया था. जदयू की रैली हुई थी, तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का फोन टेप कराया जा रहा है. 2013 में बिहार के सभी जिले सूखाग्रस्त हैं, फिर भी पांच जिलों को छोड़ दिया गया है. दो माह बाद केंद्रीय टीम सुखाड़ का जायजा लेने बिहार आयेगी. इससे यह साबित होता है कि सरकार पूरी तरह असंवेदनशील हो गयी है. मुख्यमंत्री के पास 18 विभाग है, जिसमें से किसी भी विभाग का सुचारु रूप से कार्य नहीं हो रहा है. जून के गंठबंधन टूटने के पांच माह बाद भी कोई नयी योजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन नहीं किया गया है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवजी सिंह, हरेंद्र पांडेय, विशेश्वर ओझा, राजेश, अखिलानंद ओझा, विजय वर्धन, संतोष पांडेय, अंगद सिंह, राजेंद्र तिवारी सहित कई लोग शामिल थे.
पूर्व उपमुख्यमंत्री का किया स्वागत . भाजयुमो से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ब्रrापुर जाने के क्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का भव्य स्वागत किया. स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन, उपाध्यक्ष डॉ अमर, महामंत्री रंग बहादुर यादव, आनंद ठाकुर, पवन सिंह, मनीष प्रभात, शशि कांत शर्मा, रोहित श्रीवास्तव, संजय सिंह, अभय कुमार सिंह, पुनपुन सिंह, आनंद चौरसिया, वरुण, संजय कुमार सिंह, वसंत पांडेय, शेखर आदि शामिल थे.