22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड डे मील में मिला चूहा

पटना: प्राथमिक विद्यालय,उत्तरी सैदपुर में शुक्रवार को मिड डे मील में चूहा का बच्चा मिला. चूहा के बच्चे को देखते ही विद्यालय परिसर में हलचल मच गया. बच्चों का शोर सुनते ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस भी विद्यालय पहुंची. पूछताछ के बाद लोगों को शांत कराया. प्रधानाध्यापिका मंजु कुमारी ने बताया […]

पटना: प्राथमिक विद्यालय,उत्तरी सैदपुर में शुक्रवार को मिड डे मील में चूहा का बच्चा मिला. चूहा के बच्चे को देखते ही विद्यालय परिसर में हलचल मच गया. बच्चों का शोर सुनते ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

पुलिस भी विद्यालय पहुंची. पूछताछ के बाद लोगों को शांत कराया. प्रधानाध्यापिका मंजु कुमारी ने बताया कि खाना में चूहा मिला है. आपूर्तिकर्ता एकता शक्ति फाउंडेशन के आदमी को रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन वह भाग निकला.

छोले में था चूहा
मेनू के अनुसार खाने में पुलाव और छोला बन कर आया था. एक -एक कर बच्चों की थाल में परोसी जा रही थी. इसी बीच छोले से चूहेकामरा बच्च निकला, जिसे देख बच्चे चिल्लाने लगे. दूसरी-तीसरी थाल में ही खाना परोसते ही चूहा देख लेने से बच्चे खाना खाने से बच गये. दूसरी कक्षा का छात्र मुनचुन ने बताया कि मेरी थाली में चूहा था. छात्र निशा व आंचल ने बताया कि मैं खाना खाने जा रही थी कि चूहा देख डर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें