मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के बड़ाशंकर पंचायत के पंसलवा गांव में शादी समारोह के पूर्व पूजा मटकोर के भोज खाने से गांव के 65 से अधिक लोग बीमार हो गए है. बीमार सभी महिला एवं पुरुष को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन लाल प्रसाद के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम पंसलवा पहुंच कर इलाज शुरू किया गया है. सभी बीमार मरीज दस्त, उल्टी, पेट दर्द आदि से ग्रसित है. गंभीर रूप से एक दर्जन महिला-पुरुषों को चिकित्सकों द्वारा सलाईन चढ़ाया जा रहा है. मालूम हो कि बड़ाशंकर पंचायत के पंसलवा गांव के राजाराम महतो के नतिनी की शादी के पूर्व हुए पूजा मटकोर के बाद भोज का आयोजन हुआ था, जिसमे भोज खाने से गांव के 65 महिला व पुरुष बीमार हो गए.
सूचना मिलते ही प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम पंसलवा पहुंच बीमार लोगो का इलाज शुरू किया गया. सोनी देवी, हिमाचल देवी, प्रमिला देवी, बिंदु कुमारी,नीरज कुमार आदि को चिकित्सको द्वारा शादी समारोह को बने मंच पर ही सलाईन चढ़ाया जा रहा है. वही तीन बीमार सोनी देवी, बिंदु कुमारी, हेमाचल कुमारी को सीएससी में बेहतर इलाज हेतु भेजा है. सामान्य रूप से बीमार को इलाज के बाद चिकित्सको द्वारा दवा देकर घर भेजा गया है.
पंसलवा में राजाराम महतो के नतिनी के शादी के पूजा मटकोर के भोज खाने से 65 लोग के बीमार होने की सूचना पर पहुंची चिकित्सको की टीम ने शादी को लेकर बने पंडाल को ही तत्काल चलंत अस्पताल बना इलाज शुरू कर दिया. पंडाल में बने मंच को ही चिकित्सको की टीम ने बेड बना गम्भीर रूप से बीमार को सलाईन चढ़ाना शुरू किया गया. शादी को बना पंडाल कई घण्टो तक अस्पताल बना रहा.
Also Read: वैशाली में जहर खाने से मां समेत चार बच्चों की मौत, पारिवारिक कलह ने ली एक ही परिवार के पांच लोगों की जान
चिकित्सको की टीम में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन लाल प्रसाद के साथ, डॉ परवेज आलम, डॉ अकबर,जेएनएम ज्योति कुमारी, निर्मला कुमारी, रामकली देवी, अर्चना, राजीव कुमार, अंकित कुमार आदि शामिल थे.
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन लाल प्रसाद ने बताया कि पंसलवा गांव में शादी समारोह के पूजा मटकोर के भोज खाने से 65 महिला पुरुष फूड पोआजन के ग्रसित हो गए, समय से पहुंची चिकित्सको की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है. एक दर्जन लोगों को सलाईन चढ़ाया गया. तीन बीमार को सीएचसी भेजा गया है.सभी बीमार खतरे से बाहर है.