Bihar: इस स्टेशन से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के लिए चल रही 65 स्पेशल ट्रेनें, जरूतमंदों के लिए खाने की व्यवस्था 

Special Trains: स्टेशन पर बढ़ती यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर कई तरह की व्यवस्था की गई है.

By Prashant Tiwari | November 10, 2024 3:24 PM
an image

Bihar: लोक आस्था के महापर्व छठ के समापन के बाद यूपी-बिहार से लोग अपने कार्यक्षेत्र को लौटने लगे हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर एक बार फिर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी कमर कस ली है. यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए मंडल स्तर पर तैयारियां की गई हैं. इसी कड़ी में बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से 65 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों के बारे यात्रियों को जानकारी दी जा रही है. समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन ने महापर्व छठ के बाद जुट रही भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण भी कराया है. साथ ही यात्रियों को ट्रेनों के बारे में पर्याप्त जानकारी दी जा रही है.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के लिए चलाई जा रही 65 स्पेशल ट्रेन  

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने रविवार को बताया है कि 65 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. यह ट्रेनें यात्रियों को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता ले जाएंगी. स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेगुलर ट्रेनों के बारे में यात्रियों को जानकारी दी जा रही है. स्टेशनों पर टीटीई के साथ ही आरपीएफ और मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. 

स्टेशनों पर जरूतमंदों को दिया जा रहा खाना

जरूरतमंद यात्रियों के लिए एनजीओ द्वारा भोजन का प्रबंध भी किया जा रहा है. इसके साथ ही होल्डिंग एरिया में पानी की व्यवस्था की गई है, बैठने के लिए अस्थाई कुर्स‍ियां लगाई गईं हैं. स्टेशनों पर टिकट काउंटर बढ़ाया गया है. वेंडिंग मशीन भी बढ़ाई गई है. इसके साथ ही यूटीएस टिकट काउंटर को भी बढ़ाया गया है. पूरे स्टेशन परिसर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. 

इसे भी पढ़ें: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हर दिन झेल रहा हजारों का नुकसान, जानिए क्यों लिया ऐसा फैसला

Exit mobile version