चूहा खा गया सात दिनों का मिड डे मील

पटना: सैदपुर प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को मिड डे मील में मरा हुआ चूहा मिलने की घटना पर एकता शक्ति फाउंडेशन व अन्य संबंधित कर्मियों पर कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एकता फाउंडेशन द्वारा ही सैदपुर विद्यालय में मिड डे मील पहुंचाया जाता है. फाउंडेशन के पटना स्थित केंद्रीयकृत किचन को अगले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 7:40 AM

पटना: सैदपुर प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को मिड डे मील में मरा हुआ चूहा मिलने की घटना पर एकता शक्ति फाउंडेशन व अन्य संबंधित कर्मियों पर कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

एकता फाउंडेशन द्वारा ही सैदपुर विद्यालय में मिड डे मील पहुंचाया जाता है. फाउंडेशन के पटना स्थित केंद्रीयकृत किचन को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. मील योजना के निदेशक आर कृष्णन ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने तक किचन बंद रहेगा. इससे सप्ताह भर पटना के 210 विद्यालयों में मिड डे मील नहीं बंट सकेगा.

फाउंडेशन से जवाब भी मांगा गया है. पटना के अलावा वैशाली व गया जिले में भी इसी फांउडेशन द्वारा मिड डे मील दिया जाता है. हालांकि किचन सिर्फ पटना का बंद किया गया है. इधर, जिलाधिकारी एन सरवण ने घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है. उक्त विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मंजू कुमारी व शिक्षिका रीना कुमारी को निलंबित कर दिया गया है.

करायी जायेगी रसोइया की उपस्थिति: मिड डे मील के पटना जिला प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि उक्त विद्यालय में रसोइया सह सहायक करीब एक माह से अनुपस्थित पायी गयी है. उसकी बेटी खाना परोसने व साफ-सफाई का काम कर रही थी. इससे जिले के सभी रसोइया सह सहायक की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिम्मेवार लोगों को कार्य सौंपने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version