पूर्णिया में जल्द ही खुलेगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल

पटना : बिहार का दसवां मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया में खुलने जा रहा है. यह अस्पताल नीतीश सरकार के राज में चौथा नया अस्पताल होगा. इससे पहले पावापुरी, बेतिया व मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज खुल चुका है. पूर्णिया में भी एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन कराया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग नये कॉलेज की स्थापना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2013 3:31 AM

पटना : बिहार का दसवां मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया में खुलने जा रहा है. यह अस्पताल नीतीश सरकार के राज में चौथा नया अस्पताल होगा. इससे पहले पावापुरी, बेतिया मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज खुल चुका है.

पूर्णिया में भी एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन कराया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग नये कॉलेज की स्थापना के लिए डीपीआर तैयार करने की जिम्मेवारी बिहार चिकित्सा आधारभूत संरचना निगम को सौंपने जा रहा है.

पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद सार्वजनिक क्षेत्र में पीएमसीएच, एनएमसीएच, एएनएमसीएच, डीएमसीएच, जेएलएनएमसीएच, एसकेएमसीएच, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया, वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पतालमधेपुरा की सेवाएं जनता को मिलने लगेगी. इस वर्ष मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में नामांकन का काम शुरू हो जायेगा. एमसीआइ द्वारा कॉलेज के निरीक्षण की तैयारी करायी जा रही है. मधेपुरा के बाद 2015-16 में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नामांकन की प्रक्रिया होगी.

Next Article

Exit mobile version