दक्षता परीक्षा का रिजल्ट जारी, 10 हजार से अधिक शिक्षक हुए फेल

पटना: इस बार दक्षता परीक्षा में 24 फीसदी नियोजित शिक्षक फेल हो गये हैं. सबसे अधिक 38 फीसदी उर्दू शिक्षक असफल रहे हैं. इसके बाद 22 फीसदी शारीरिक शिक्षक पास नहीं कर पाये हैं. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को दक्षता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. 19 अक्तूबर को यह परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 7:03 AM

पटना: इस बार दक्षता परीक्षा में 24 फीसदी नियोजित शिक्षक फेल हो गये हैं. सबसे अधिक 38 फीसदी उर्दू शिक्षक असफल रहे हैं. इसके बाद 22 फीसदी शारीरिक शिक्षक पास नहीं कर पाये हैं.

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को दक्षता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. 19 अक्तूबर को यह परीक्षा हुई थी. इसमें 43447 नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे. इनमें 32833 पास और 10614 शिक्षक फेल हुए. ये सभी शिक्षक प्राथमिक व मध्य विद्यालय के थे.

कहा कि जो शिक्षक फेल हुए हैं, उन्हें एक मौका और मिलेगा. दूसरी बार की परीक्षा में भी जो फेल रह गये, उनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी. जिन शिक्षकों ने दूसरी बार परीक्षा दी थी और फिर फेल रहे हैं, उनकी नौकरी चली जायेगी. उन्होंने कहा कि 80 फीसदी शिक्षक बच्चों को ठीक से पढ़ा रहे हैं.

20 फीसदी शिक्षकों के बारे में शिकायत रहती है कि वे पढ़ाने में अक्षम हैं या रुचि नहीं लेते हैं. दक्षता परीक्षा एससीइआरटी ने ली थी. रिजल्ट विभाग व एससीइआरटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. यह तीसरी बार दक्षता परीक्षा ली गयी थी. इस मौके पर एससीइआरटी के निदेशक हसन वारिस व विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version