अज्ञात बीमारी से मरने वाले की संख्या 10 हुई
मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली नगर पंचायत के बहुरुपया और फुलवरिया गांव में अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढकर दस हो गयी है. अपर पुलिस अधीक्षक पी के मंडल ने बताया कि बीती रात्रि बहुरुपया गांव निवासी जयनारायण राउत (35) की मौत के साथ अज्ञात बीमारी […]
मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली नगर पंचायत के बहुरुपया और फुलवरिया गांव में अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढकर दस हो गयी है.
अपर पुलिस अधीक्षक पी के मंडल ने बताया कि बीती रात्रि बहुरुपया गांव निवासी जयनारायण राउत (35) की मौत के साथ अज्ञात बीमारी से मरने वालों की संख्या दस हो गयी है.
उन्होंनेबताया कि अज्ञात बीमारी से पूर्व में मरे आठ लोगों का पोस्टमार्टम जिला सदर अस्पताल में कल कराया गया था, जबकि जयनारायण का पोस्टमार्टम आज कराया गया.
मंडल ने बताया कि अज्ञात बीमारी से मरी फुलवरिया गांव निवासी रीता देवी का उनके परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए पूर्व में दाह संस्कार कर दिया था.इस बीच, मोतिहारी की सिविल सर्जन डॉ मीरा वर्मा ने बताया कि मौत के सही कारणों के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही जानकारी मिल पाएगी, पर संभव है कि इन लोगों की मौत शरीर में जहर फैलने से हुई होगी.