11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़-छाड़ से रोकने पर छात्रों ने कर्मचारी को जम कर पीटा

पटना: पटना कॉलेज में हॉस्टल के छात्रों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को छात्रों ने कॉलेज के एक कर्मचारी अमिष पर लात-घूंसों की बरसात कर दी. इसके विरोध में कर्मचारियों ने कॉलेज में कामकाज ठप कर दिया और कॉलेज को बंद करा दिया. हॉस्टलों को खाली कराने और दोषी छात्रों […]

पटना: पटना कॉलेज में हॉस्टल के छात्रों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को छात्रों ने कॉलेज के एक कर्मचारी अमिष पर लात-घूंसों की बरसात कर दी. इसके विरोध में कर्मचारियों ने कॉलेज में कामकाज ठप कर दिया और कॉलेज को बंद करा दिया. हॉस्टलों को खाली कराने और दोषी छात्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर भी चले गये हैं. कर्मचारियों ने इस मामले में हॉस्टल के तीन छात्रों को चिह्न्ति किया है. घटना के बाद कर्मचारी काफी दहशत में हैं.

कई अन्य भी घायल
कॉलेज में दोपहर करीब 12 बजे कुछ छात्रएं प्राचार्य के पास कुछ छात्रों द्वारा छेड़खानी की शिकायत लेकर आयीं. प्राचार्य के नहीं रहने पर छात्रएं कर्मचारियों से ही शिकायत करने लगीं और वहीं कुछ दूरी पर खड़े छात्रों को दिखाते हुए बताया कि ये लोग आते-जाते उन्हें छेड़ते हैं.

इसके बाद कुछ कर्मचारी इन छात्रों को समझाने निकले, लेकिन वे सभी छात्र वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद हॉस्टल से 10-15 छात्र निकले और कर्मचारी अमिष की जमकर पिटाई की. पिटाई में अमिष घायल हो गया. छुड़ाने में कुछ अन्य कर्मचारियों को भी चोटें आयी हैं.

मांगें माने जाने तक हड़ताल
घटना के बाद आक्रोशित कर्मचारियों ने कॉलेज को बंद कर दिया. सभी जगह कक्षाएं स्थगित कर दी गयीं. इसके बाद सभी विभागों और प्रशासनिक भवन में चारों ओर से ताला मार दिया गया. प्राचार्य प्रो रास बिहारी सिंह के आने पर कर्मचारियों ने उनसे मामले की शिकायत की. कर्मचारियों ने तीन छात्रों मनोज कुमार, शुभंकर राज और दीपक कुमार की पहचान की है और कॉलेज प्रशासन से इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अतिरिक्त कर्मचारियों ने सभी हॉस्टलों को त्वरित खाली कराने की भी मांग की है. पटना विवि कर्मचारी संघ के पटना कॉलेज इकाई ने कहा कि जब तक उनकी मांगें, नहीं मानी जायेंगी, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे. कर्मचारियों ने बताया कि कॉलेज में हॉस्टल के छात्रों ने आतंक मचा रखा है. बात नहीं मानने पर या छोटी-छोटी बातों पर वे धमकी देते हैं और पिटाई कर देते हैं. कोई भी इस संबंध में कुछ नहीं करना चाहता. न तो कॉलेज प्रशासन कुछ करती है और न ही पुलिस व जिला प्रशासन. कर्मचारियों ने प्राचार्य, विवि के कुलानुशासक व छात्र संकायाध्यक्ष से शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें