आरा. जेल प्रशासन ने मंडल कारा के आठ बंदियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से केंद्रीय कारा, बक्सर स्थानांतरित किया है. महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं, बिहार के आदेश के आलोक में मंडल कारा के आठ कैदी को तीन माह के लिए बक्सर भेजा गया है. विदित हो कि पिछले दिनों मंडल कारा में कैदियों के दो गुटों के आपसी झगड़े के उपरांत कारा में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इसी को लेकर जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने महानिरीक्षक, कारा से आठ कैदियों को बक्सर स्थानांतरित करने की अनुशंसा की थी. इसके आलोक में महानिरीक्षक, कारा ने जिलाधिकारी के प्रतिवेदन के आलोक में बंदी अधिनियम की धारा 1900 की संशोधित धारा 29 (3) के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंडल कारा से बंदी जितेंद्र यादव उर्फ जितू यादव, रंजीत यादव, प्रीतम यादव, राकेश कुमार, मनोज मंजिल, छेदी पासवान, गुड्डू राय तथा ब्रजेश पासवान को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है. इसके बाद बुधवार को उक्त बंदियों को केंद्रीय कारा, बक्सर स्थानांतरित कर दिया गया.
आठ कैदी बक्सर केंद्रीय कारा स्थानांतरित
आरा. जेल प्रशासन ने मंडल कारा के आठ बंदियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से केंद्रीय कारा, बक्सर स्थानांतरित किया है. महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं, बिहार के आदेश के आलोक में मंडल कारा के आठ कैदी को तीन माह के लिए बक्सर भेजा गया है. विदित हो कि पिछले दिनों मंडल कारा में कैदियों के दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement