सांसद का पांच दिवसीय दौरा आज से

आरा. सांसद मीना सिंह पांच दिवसीय दौरे पर गुरुवार को आरा आयेगी. सांसद बिहिया में आहूत जदयू की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में भाग लेगी. 29 नवंबर को सांसद का दौरा बड़हरा विधानसभा में होगा. वह सर्वप्रथम परशुरामपुर जायेंगी, इसके पश्चात ग्राम पांडेय टोला में सांसद जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 10:38 PM

आरा. सांसद मीना सिंह पांच दिवसीय दौरे पर गुरुवार को आरा आयेगी. सांसद बिहिया में आहूत जदयू की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में भाग लेगी. 29 नवंबर को सांसद का दौरा बड़हरा विधानसभा में होगा. वह सर्वप्रथम परशुरामपुर जायेंगी, इसके पश्चात ग्राम पांडेय टोला में सांसद जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं को सुनेगी. सांसद 30 नवंबर को बड़हरा विधानसभा के ग्राम चातर तथा एकौना घाट में सांसद जनता के द्वार कार्यक्रम में भाग लेगी. एक दिसंबर को सांसद आरा स्थित इंदू तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के प्रबंध समिति की बैठक में भाग लेकर संदेश प्रखंड के लिए प्रस्थान करेंगी. ग्राम कुसरे में सांसद जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल लगा कर जन समस्याओं को सुनेंगी. दो दिसंबर को सांसद गड़हनी प्रखंड में होंगी. ग्राम बलिगांव, लभुआनी तथा ग्राम मदुरी में सांसद जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत वह जनता के बीच होंगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करेगी. इस अवसर पर सांसद के साथ जदयू के जिला व प्रखंड स्तर के नेता मौजूद रहेंगे. इस आशय की जानकारी सांसद के कार्यालय प्रभारी रामाशंकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

Next Article

Exit mobile version