11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत रामानंद के परिजनों से मिलीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी

आरा. कोचस जाने के क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी धरहरा स्थित मृतक परमानंद राय के आवास पर जाकर परिजनों से मिलीं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी कोष से मुआवजा के तौर पर उनके परिजन को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं, मृतक के शोकाकुल परिजनों से मिल उन्होंने ढांढ़स […]

आरा.

कोचस जाने के क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी धरहरा स्थित मृतक परमानंद राय के आवास पर जाकर परिजनों से मिलीं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी कोष से मुआवजा के तौर पर उनके परिजन को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं, मृतक के शोकाकुल परिजनों से मिल उन्होंने ढांढ़स बंधाया. इस अवसर पर उनके बेटे तेज प्रताप एवं तेजस्वी यादव भी उपस्थित थे. इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि यदि प्रशासन हत्या में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी आठ दिनों के अंदर नहीं की तो जिले में आकर मैं आंदोलन करूंगी. इस मौके पर बड़हरा के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, विजेंद्र यादव, भाई दिनेश, अरुण यादव, मो नवाज आलम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. कोचस जाने के क्रम में सपना सिनेमा मोड़ पर राजद के प्रदेश महासचिव डॉ रघुवर चंद्रवंशी के नेतृत्व में राबड़ी देवी का भव्य स्वागत किया गया. वहीं, धोबीघटवा के समीप बबन यादव के नेतृत्व में गाजे-बाजे एवं फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर विजय सिंह, राम सकल सिंह भोजपुरिया, नुरूल हक राइन, रवींद्र रजक, सत्येंद्र यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

आभार व्यक्त किया

आरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ मो नवाज आलम उर्फ डॉ अनवर आलम ने धरहरा जाकर स्व परमानंद राय के परिवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा एक लाख रुपये का चेक दिये जाने पर आभार व्यक्त किया है. आभार व्यक्त करने वालों में राम बाबू पासवान, शशि कांत बिहारी, महेंद्र कुशवाहा, ज्ञानचंद कुशवाहा, अशोक यादव, शारदानंद राय, मनोज यादव, राजू यादव, धनंजय आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें