बालक के पास से एक लाख रुपये जाली नोट बरामद
मुजफ्फरपुर: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के चकिया जांच चौकी के समीप से डीआरआई की टीम ने आज एक बस में सफर कर रहे एक 14 वर्षीय बालक के पास से एक लाख रुपये भारतीय जाली मुद्रा बरामद की.डीआरआई सूत्रों ने बताया कि आतियाना ट्रेवल्स नामक एक निजी बस से सफर कर रहे विनोद कुमार […]
मुजफ्फरपुर: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के चकिया जांच चौकी के समीप से डीआरआई की टीम ने आज एक बस में सफर कर रहे एक 14 वर्षीय बालक के पास से एक लाख रुपये भारतीय जाली मुद्रा बरामद की.
डीआरआई सूत्रों ने बताया कि आतियाना ट्रेवल्स नामक एक निजी बस से सफर कर रहे विनोद कुमार नामक बालक के पास से एक लाख रुपये भारतीय जाली मुद्रा बरामद की गयी हैं. यह बस सिलीगुडी से मोतिहारी जा रही थी.सूत्रों ने बताया कि बरामद जाली नोटों में एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट शामिल हैं जिसे पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में एक व्यक्ति को दिया जाना था. विनोद से पूछताछ जारी है.