66th Bpsc Result: सिविल सेवा की तरफ इंजीनियरिंग के छात्रों का लगाव बढ़ता ही जा रहा है. 66वीं बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 685 अभ्यर्थियों ने इस बार बाजी मारी है. वैशाली के निवासी सुधीर कुमार इस बार के टॉपर बने. वहीं 66वीं बीपीएससी में इस बार इंजीनियरिंग के छात्रों का दबदबा रहा है. टॉपर्स लिस्ट में भी कई सफल छात्र ऐसे हैं जिनका बैकग्राउंड इंजीनियरिंग फील्ड से है.
66वीं बीपीएससी परीक्षा के रिजल्ट की टॉप 10 सूची पर नजर डालें तो अधिकतर सफल छात्र इंजीनियरिंग फिल्ड के ही नजर आते हैं. बीटेक करके तैयारी करने वाले छात्रों को बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल हुइ और वो अब बिहार सरकार के अधिकारी बन गये हैं. इनमें कुछ अभ्यर्थी पहले से कहीं नौकरी व जॉब में हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने काम छोड़कर खुद को तैयारी करने में झोंक दिया.
66वीं बीपीएससी टॉपर सुधीर कुमार वैशाली जिले से आते हैं. सुधीर कुमार सिविल इंजीनियर हैं. उन्होंने आइआइटी कानपुर से अपनी डिग्री की और दिल्ली जाकर सेल्फ स्टडी किया. सुधीर को सफलता हासिल हुई और टॉपर बने. 9वीं रैंक लाने वाले आयुष कृष्ण मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने भी इंजीनियरिंग की है और सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी भी की. सितंबर में वो यूपीएससी का मेंस भी देंगे.
Also Read: BPSC परीक्षा पास करने का मंत्र, एक तरीका जिससे कई छात्रों को मिला टॉप रैंक, जानिये क्या हैं सलाह…
पूर्वी चंपारण के सदानंद कुमार को आठवां रैंक मिला है. सदानंद आइआइटी गुवाहाटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री कर चुके हैं. वहीं औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव को छठा रैंक हासिल हुआ है. मोनिका सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. गुवाहाटी आइआइटी से डिग्री के बाद वो अभी 35 लाख के पैकेज पर जॉब भी कर रही हैं.
जमालपुर के विनय कुमार को सातवां रैंक हासिल हुआ है. विनय भी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आते हैं. आइआइटी दिल्ली से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद वो खुद कोचिंग चला रहे हैं. अब अधिकारी बन गये हैं. पांचवां रैंक पर कब्जा जमाने वाले सिद्धांत कुमार कोच्चि से बीटेक कर चुके हैं.