19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 67 पदाधिकारी इस साल प्रमोशन से बनेंगे IAS, गैर प्रशासनिक सेवा से भी चुने जाने की उम्मीद, जानें अपडेट

बिहार के 67 पदाधिकारी इस साल प्रमोशन से आइएएस बनाए जाएंगे. गैर प्रशासनिक सेवा से भी आइएएस में प्रमोशन मिलने की उम्मीद इस बार भी है. नीतीश सरकार ने यूपीएससी को रिक्तियों की जानकारी भेज दी है. जानिए क्या है ताजा अपडेट और कब होगा इंटरव्यू..

Promotions In Bihar: पिछले चार साल से बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) से रुका आइएएस में प्रोमोशन का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार ने स्क्रीनिंग करके बिप्रसे के योग्य अधिकारियों को सूची संघ लोक सेवा आयोग को पिछले महीने भेज दी है. यूपीएससी से कुछ अधिकारियों की सेवा पुस्तिका के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब भी जुलाई के प्रथम सप्ताह में भेज दिया जायेगा. उम्मीद है कि जुलाई के अंतिम या अगस्त के प्रथम सप्ताह में साक्षात्कार यूपीएससी ले.

प्रोमोशन वाले 70 % पद खाली

राज्य में बिप्रसे से आइएएस कैडर में प्रोमोशन वाले 101 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से अभी 70 % पद खाली हैं. पर इस वर्ष प्रोमोशन से बिप्रसे के 65 अधिकारियों के आइएएस बनने की है संभावना है.

गैर-प्रशासनिक सेवा के भी  अधिकारियों का प्रमोशन संभव

पिछले साल गैर-प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को मिला था प्रोमोशन, इस साल दो को ही मिलने की उम्मीद: पिछले साल गैर-प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों का आइएएस में प्रोमोशन हुआ था.इस वर्ष गैरप्रशासनिक सेवा से दो अधिकारियों के आइएएस बनने की संभावना है.इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, वैसे राज्य सरकार ने केंद्र से बिहार के लिए और अधिक आइएएस का कोटा निर्धारित करने का आग्रह किया है.

Also Read: बिहार में 1700 से अधिक कर्मियों का तबादला, सैंकड़ों BDO, CO, CDPO व अन्य पदाधिकारी इधर-उधर किए गए
राज्य में आइएएस अधिकारियों की भारी कमी

राज्य में आइएएस अधिकारियों की भारी कमी है. कुल स्वीकृत 359 पद में से मात्र 248 पदों पर आइएएस काम कर रहे हैं. इन 248 काम कर रहे आइएएस अधिकारियों में से भी 33 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. बिहार में 215 आइएएस अधिकारी के सहारे काम हो रहा है. हालात ये हैं कि आइएएस अधिकारियों की कमी के कारण एक अधिकारी को कई-कई विभागों की जिम्मेदारी मिली हुई है. सर्वोच्च पदों पर तैनात अधिकारियों की बात करें, तो मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तर के 12 अधिकारियों में से पांच के पास दो से अधिक विभागों की जिम्मेदारी है.

पिछले चार साल का बैकलाॅग होगा क्लियर

बिहार में पिछले चार वर्षों से बिप्रसे के अधिकारियों का आइएएस कैडर में प्रोमोशन बैकलाॅग है. उल्लेखनीय है कि राज्य के लिए स्वीकृत कुल आइएएस के पदों में से एक तिहाई पद बिप्रसे के अधिकारियों के प्रोमोशन से भरे जाने का प्रावधान है, लेकिन बैकलॉग के कारण करीब 70 फीसदी पद खाली हैं.इस साल बैगलॉग दूर करने के लिए बिप्रसे के करीब 65 अधिकारियों का आइएएस कैडर में प्रोमोशन होने की पूरी संभावना है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें