हाजीपुर. समाहरणालय परिसर में अनुपस्थित पाये गये 40 कर्मचारियों से कारण पृच्छा की गयी है. प्रशासन को दुरुस्त करने में जुटे जिला पदाधिकारी वैशाली जितेंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पूर्वाह्न् 10.30 बजे कार्यालय पहुंच कर कार्यालय अधीक्षक के माध्यम से सभी प्रशाखाओं की उपस्थिति पंजी की मांग की और जांचोपरांत 40 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिनसे कारण पृच्छा की गयी है. विदित हो कि जिला पदाधिकारी ने पूर्व में जारी एक आदेश में समारहणालय की सभी प्रशाखाओं के कर्मचारियों को 10.30 बजे उपस्थित दर्ज करने एवं सभी प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी को उसे जांच कर हस्ताक्षर करने के बाद कार्यालय अधीक्षक के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजने का आदेश निर्गत किया था. आदेशों को रद्दी की टोकरी में डालने के अभ्यस्त कर्मचारियों ने उस आदेश की भी अनसुनी कर दी. शुक्रवार को एकाएक जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजी की जांच कर दी, जिसमें 40 कर्मचारी अनुपस्थित मिले और शायद ही किसी पंजी पर प्रभारी पदाधिकारी का हस्ताक्षर थे. अनुपस्थित कर्मचारियों में जिला कल्याण प्रशाखा के छह, जिला नजारत के चार, जिला प्रोग्राम कार्यालय के चार ,लोक सेवा का अधिकार कार्यालय के तीन, जिला भूमि सुधार प्रशाखा के चार समेत एक दर्जन प्रशाखा के कर्मचारी शामिल हैं.
40 कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
हाजीपुर. समाहरणालय परिसर में अनुपस्थित पाये गये 40 कर्मचारियों से कारण पृच्छा की गयी है. प्रशासन को दुरुस्त करने में जुटे जिला पदाधिकारी वैशाली जितेंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पूर्वाह्न् 10.30 बजे कार्यालय पहुंच कर कार्यालय अधीक्षक के माध्यम से सभी प्रशाखाओं की उपस्थिति पंजी की मांग की और जांचोपरांत 40 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement