पटना: टीइटी पास अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को बीएड की बेसिक ट्रेनिंग दिलायी जायेगी. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय में आवेदन जमा हुए हैं. आवेदनों की औपबंधिक सूची बनाने के लिए शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय में बैठक हुई.
इस बैठक में डीइओ सहित जिला नामांकन चयन समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में उपस्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों के सभी प्राचार्यो ने औपबंधिक मेधा सूची तैयार नहीं होने पर अगली बैठक की मांग की. सर्वसम्मति से तीन दिसंबर की अगली तिथि निर्धारित की गयी. साथ ही सभी विद्यालयों के प्राचार्यो ने टीइटी पास अभ्यर्थियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर जानकारी ली. डीइओ अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के सभी टीइटी पास अभ्यर्थियों से बीते 20 नवंबर तक आवेदन लिया गया है. सभी आवेदनों की सूची तैयार की जा रही है. अगली बैठक में औपबंधिक सूची बनायी जायेगी, जिस पर चयन समिति द्वारा हस्ताक्षर कर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी जायेगी. इसके तहत अभ्यर्थी प्रमाणपत्र से जुड़ी त्रुटियों में सुधार कर सकेंगे. तत्पश्चात अभ्यर्थियों की वरीयता सूची तैयार की जायेगी.
31 दिसंबर तक होगा नामांकन : सभी टीइटी पास अभ्यर्थियों का संबंधित कॉलेजों में सत्र 2013-15 के लिए नामांकन 31 दिसंबर तक लिया जायेगा. जनवरी से कक्षाएं संचालित की जायेंगी. उनमें 10 फीसदी अल्पसंख्यक उर्दू अभ्यर्थियों के लिए व तीन फीसदी विकलांग अभ्यर्थियों के लिए सीटें आरक्षित की गयी हैं.जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के तहत टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बेसिक ट्रेनिंग दी जायेगी. इन्हें दो साल के लिये संबंधित बीएड ट्रेनिंग कॉलेजों से प्रशिक्षण दिया जाना है. इसके तहत वैसे टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जो अप्रशिक्षत हैं व जिनका नियोजन विद्यालय मे हुआ है या नहीं, वे सभी अभ्यर्थी नामांकन ले सकेंगे.
टीइटी के अंक के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. कक्षा 6 से 8 अर्थात पेपर टू में उत्तीर्ण अभ्यर्थी का भी नामांकन हो सकेगा. कक्षा एक से पांच के अभ्यर्थी विभाग के अगले आदेश तक नामांकन ले सकेंगे.
इन विद्यालयों में नामांकन
बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज गुलजारबाग, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय महेंद्रू, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान विक्रम, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बाढ़, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय मोकामा व प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय मसौढ़ी में अभ्यर्थी नामांकन ले सकते हैं.