23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की अंत्येष्टि के लिए अगरबत्ती लाने गये बेटे को ट्रक ने रौंदा

पटना : समनपुरा के 18 वर्षीय राज प्रकाश के लिए रविवार का दिन काला साबित हुआ. दोपहर को आइजीआइएमएस में मां मानती देवी ने दम तोड़ा और देर रात सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना राजाबाजार के गेट वेल अस्पताल के सामने हुई. युवक की मौत के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने देर […]

पटना : समनपुरा के 18 वर्षीय राज प्रकाश के लिए रविवार का दिन काला साबित हुआ. दोपहर को आइजीआइएमएस में मां मानती देवी ने दम तोड़ा और देर रात सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना राजाबाजार के गेट वेल अस्पताल के सामने हुई.

युवक की मौत के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने देर रात बेली रोड पर सड़क जाम कर जबरदस्त हंगामा मचाया. उन्होंने दुर्घटना में शामिल ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उसे फूंक डाला. ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा. भीड़ में शामिल लोगों ने बेली रोड पर रोड़ेबाजी कर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे भी फोड़ डाले और गुजर रहे लोगों के साथ र्दुव्‍यवहार किया.

घटना के चलते बेली रोड पर दो घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा. रात में गुजरनेवाले ट्रकों की लंबी लाइन लग गयी. जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार हुआ राज प्रकाश प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता है. बुरी तरह जलने पर अपनी उसने अपनी मां मानती देवी को आइजीआइएमएस में भरती कराया था, जिनकी आज दोपहर अस्पताल में मौत हो गयी.

शाम को राज एंबुलेंस से मां का शव लेकर समनपुरा स्थित अपने घर पर पहुंचा. अंतिम क्रिया की तैयारी के दौरान ही वह सड़क के उस पार से अगरबत्ती लाने गया. इस बीच सामान लेकर बेली रोड पार करते वक्त उसको एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. यह देख कर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे.

स्थिति बिगड़ती देख ट्रक ड्राइवर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद स्थानीय नागरिक जमा हो गये और सड़क जाम कर दी. उन्होंने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उसमें आग लगा दी. करीब आधे घंटे से अधिक समय तक ट्रक धू-धू कर जलता रहा. रोड़ेबाजी कर कई गाड़ियों के शीशे भी फोड़े. इस बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड सहित पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया पर लोग नहीं माने.

देर रात तक जाम

देर रात बारह बजे तक बेली रोड पर जाम की स्थिति थी और दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी लाइन लगी थी. मृत युवक के पिता बीएमपी 16 में नाई का काम करते हैं. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था.

दो राउंड फायरिंग : घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सहित आसपास के थानों शास्त्री नगर, सचिवालय, हवाई अड्डा, रूपसपुर और गर्दनीबाग की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिगेड व लाठीधारी पुलिस बल भी बुला लिये गये. पुलिस के पहुंचने से पहले भीड़ में शामिल लोगों ने दो राउंड फायरिंग भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें