BPSC 67th Result जारी, 799 सफल अभ्यर्थियों में अमन आनंद टॉपर, एक क्लिक पर यहां करें PDF डाउनलोड..

67th BPSC Result जारी कर दिया गया है. बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट अभ्यर्थी www.bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं. इस परीक्षा में 799 छात्रों को सफलता मिली है.

By Anand Shekhar | October 28, 2023 3:56 PM

BPSC 67th Final Result : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा ली जाने वाली 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में कुल 799 छात्रों ने सफलता हासिल की है. इस परीक्षा में अमन आनंद प्रथम स्थान पर आए हैं, जबकि निकिता कुमारी को दूसरा और अंकित चौधरी को तीसरा स्थान मिला है. दो से पांच तक के चार स्थान पर महिलाएं काबिज हैं और टॉप टेन में उनकी कुल संख्या छह है, 24 सेवाओं के लिए कुल 799 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. अभ्यर्थी बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट www.bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं.

799 अभ्यर्थियों का दिया गया रिजल्ट

बीपीएससी द्वारा 802 पदों के लिए आयोजित 67वीं संयुक्त परीक्षा के पीटी में चार लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें 11607 छात्र सफल हुए थे. जिसके बाद आयोजित मुख्य परीक्षा में 2104 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी. इस परीक्षा के माध्यम से 802 पदों पर नियुक्ति होनी थी. परंतु दिव्यांग प्रवृति के उम्मीदवारों की उपलब्धता के कारण 799 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया गया है.

  • आयोग द्वारा जारी रिजल्ट में बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

  • बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) के लिए 20 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है

  • राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 21 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है

  • जेल सुपरिटेंडेंट के लिए 3 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है

  • सब इलेक्शन ऑफिसर के लिए 4 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है

  • बिहार एजुकेशन सर्विस के लिए 12 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है

  • एक्साइस सुपरिटेंडेंट के लिए 2 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है

  • सब रजिस्ट्रार , जॉइंट सब रजिस्ट्रार के लिए 5 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है

  • अससिस्टेंट प्लान ऑफिसर, अससिस्टेंट डायरेक्टर के लिए 52 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है

  • लेबर एन्फोर्स्मन्ट ऑफिसर के पद के लिए 65 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

टॉपरों की लिस्ट देखें

  • 667077 अमन आनंद

  • 552382 निकिता कुमारी

  • 517318 अंकिता चौधरी

  • 302803 खालिद हयात

  • 439257 ऋषव आनंद

  • 565287 प्रियांशु कुमार

  • 512549 अपेक्षा मोदी

  • 656873 सोनल सिंह

  • 236259 मुकेश कुमार यादव

  • 213694 तरूण कुमार पांडे

बिहार प्रशासनिक सेवा के टॉपरों की लिस्ट देखें

  1. 667077 अमन आनंद

  2. 552382 निकिता कुमारी

  3. 517318 अंकिता चौधरी

  4. 512549 अपेक्षा मोदी

  5. 656873 सोनल सिंह

  6. 236259 मुकेश कुमार यादव

  7. 380830 उज्जवल कुमार

  8. 237349 शालू कुमारी

  9. 108342 रूपेश कुमार

  10. 472524 सोनाली

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • यहां दिए गए 67th CCE Final Result के लिंक पर क्लिक करें

  • इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी

  • पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर लें

BPSC 67th Final Result PDF देखने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: BPSC TRE Cut Off: शिक्षक भर्ती परीक्षा का कटऑफ संस्कृत में 67 तो अरबी में 0, अन्य विषयों की भी स्थिति जानें

ऐसे तैयार हुई मेधा सूची

साक्षात्कार में उपस्थित 2075 उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के अनुसार संयुक्त मेरिट लिस्ट तैयार की गई. दो या अधिक उम्मीदवारों के प्राप्त अंक समान होने की स्थिति में मुख्य लिखित परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार, मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक समान होने पर वैकल्पिक विषय में अधिक अंक पाने वाले उम्मीदवार, वैकल्पिक विषय में सामान अंक होने की स्थिति में जन्म तिथि के अनुसार अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को मेधा क्रम में ऊपर रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version