21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

67th BPSC Pre Result में Cut Off ने चौंकाया, जेनरल कैटेगरी इसबार 110 के पार, जानें वर्गवार ब्योरा…

67th Bpsc Pre Cut Off: बीपीएससी प्री परीक्षा के कट-ऑफ ने सबको चौंकाया है. इस बार जेनरल का कट ऑफ 110 नंबर से भी अधिक रहा है. वहीं चार श्रेणी का नंबर इसबार एकसमान है. पिछले प्रारंभिक परीक्षा का कटऑफ इसबार से कितना कम या अधिक था. जानिये...

67th Bpsc Pre Cut Off: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया. इस बार 66th BPSC Pre Exam में कुल 11607 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इस बार का कट ऑफ पिछली बार से भी अधिक चौंकाने वाला रहा है. वहीं 45 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऐसे रहे जो क्वालिफाइंग मार्क्स भी नहीं ला सके. कट ऑफ की बात करें तो चार कैटेगरी के कट ऑफ इसबार बराबर हैं.

इस बार प्री परीक्षा में 11607 अभ्यर्थी सफल

बीपीएससी ने 30 सितंबर को ली गयी 67वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. इसमें 11607 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इनमें अनारक्षित वर्ग के 5039, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 1069, अनुसूचित जाति के 1411, अनुसूचित जनजाति के 107, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1710,पिछड़ा वर्ग के 1983 और पिछड़े वर्ग की महिला 288 शामिल हैं. परीक्षा डेढ़ दर्जन सेवाओं के 802 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए ली गयी है.

67th प्री कट-ऑफ ने भी चौंकाया

इस बार कट-ऑफ ने भी चौंकाया है. सामान्य यानी जेनरल कैटेगरी का कट ऑफ इसबार 110 के भी पार हो चुका है. 67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा में जेनरल श्रेणी का कट ऑफ 113 रहा. जबकि सामान्य (महिला) का कट ऑफ 109 रहा है. आर्थिक रुप से पिछड‍़े (EWS) का कट ऑफ इसबार 109 तो इडब्लयूएस (महिला) का कट ऑफ 105 रहा. एससी 104 तो एसटी का कट ऑफ 100 रहा. पिछड़ा वर्ग का कट ऑफ इसबार 109 रहा.

Also Read: BPSC 67th Prelims Result : बीपीएससी ने जारी किया प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम, यहां से चेक करें रिजल्ट
66वीं प्री परीक्षा का कट ऑफ क्या था?

बता दें कि पिछली परीक्षा यानी 66वीं प्री परीक्षा का कट ऑफ भी कुछ ऐसा ही हैरान ही करने वाला था. 66th Bpsc Pre में अनारक्षित कैटेगरी के लिए 108 नंबर, अनारक्षित (महिला) 100 नंबर, EWS के लिए 103, EWS (महिला) 95, एससी- 95, एससी (महिला)-84, एसटी-98, ईबीसी-102, ईबीसी(महिला)- 93, बीसी-104 बीसी (महिला)- 97 नंबर पर कटऑफ रहा था. कई अन्य कैटेगरी के नंबर भी जारी किये गये थे.

67th BPSC PRE का आरक्षण श्रेणी कट ऑफ

  • अनारक्षित – 113

  • अनारक्षित (महिला)- 109

  • इडब्लयूएस-109

  • इडब्लयूएस (महिला)- 105

  • एससी-104

  • एससी (महिला)- 93

  • एसटी- 100

  • एसटी (महिला)- 96

  • इबीसी-109

  • इबीसी (महिला)-102

  • पिछड़ा वर्ग-109

  • पिछड़ेवर्ग(महिला) -105

  • स्वतंत्रता सेनानी कोटा-103

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें