22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

67th BPSC Pre Exam आज, विशेष कोड से छात्रों के सामने खुलेगा प्रश्न-पत्र,पेपर लीक के बाद बदले ये नियम…

67th BPSC Pre Exam का आयोजन बिहार में आज यानी शुक्रवार को किया जा रहा है. पूर्व में पेपर लीक की घटना के बाद इस बार एग्जाम को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. सभी सेंटरों पर जैमर लगाये गये हैं. वहीं प्रश्न-पत्र इसबार लीक ना हो इसके लिए कई नियमों बदलाव किये गये.

67th Bpsc Pre Exam: बिहार में आज 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा आयोजित की जा रही है. सूबे के 38 जिलों में इस बार 1153 केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. दिन में 12 बजे से 2 बजे के बीच एक ही शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पिछली बार पेपर लीक होने के बाद अब इस बार कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए विशेष तौर पर कई बदलाव हुए हैं.

पेपर लीक कांड के बाद विशेष सतर्कता

67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर आयोग ने इस बार कुछ विशेष तैयारी की है. पूर्व में पेपर लीक होने के बाद इस बार ये रिएग्जाम आयोजित किया जा रहा है. बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोपों की जांच में सेंटर पर धांधली से लेकर अधिकारी तक की भूमिका सामने आयी थी. परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न-पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे. जिसके बाद अब नियमों में बदलाव किया गया है और निगरानी बढ़ा दी गयी है.

सभी सेंटर पर जैमर की व्यवस्था

पेपर लीक की घटना के बाद इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पहली बार ऐसा होगा जब अभ्यर्थियों के सामने ही प्रश्न-पत्र खोले जाएंगे और इसकी पूरी वीडियोग्राफी करायी जाएगी. बीपीएससी कार्यालय में इस बार विशेष कंट्रोल रुम बनाये गये हैं. पटना में सबसे अधिक सेंटर बनाए गये हैं. राजधानी में कुल 85 केंद्र बनाए गये हैं. इस बार सभी सेंटर पर जैमर की व्यवस्था मजबूती से की गयी है. शौचालय तक जैमर के दायरे में रहेंगे.

11 बजे के बाद अंदर जाने का परमिशन नहीं

67वीं बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 10:30 बजे से शुरू कराया जाएगा और 11 बजे के बाद अंदर जाने का परमिशन किसी भी कीमत पर नहीं मिलेगा. परीक्षा कक्ष में 11 बजे से 11:30 बजे के बीच अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग होगी और ये चेक किया जाएगा कि उनके पास कोई वर्जित साम्रगी नहीं हो.

Also Read: 67th BPSC Pre Exam कल, सेंटर पर भूलकर भी नहीं ले जाएं ये सामग्री, शौचालय तक रहेगा जैमर के दायरे में…
ये सामग्री ले जाने पर रोक..

परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर हाथ की घडी, ह्वाइटनर, इरेजर व ब्लेड जैसी सामग्री लेकर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

कोड से प्रश्नपत्र के सील बॉक्स का ताला खुलेगा

पूर्व में पेपर लिक के बाद इस बार कई अहम बदलाव किये गये हैं. परीक्षा के दिन आयोग की ओर से कंबीनेशन लॉक कोड भेजा जाएगा. इसी कोड से प्रश्नपत्र के सील बॉक्स का ताला खुलेगा. आयोग के भेजे इस कोड का इस्तेमाल करके ही ताला खोलने वाली चाभी निकाली जा सकेगी और प्रश्न-पत्र बाहर आएगा. प्रश्नपत्र का सील पैकेट इस बार केंद्राधीक्षक नहीं खोलेंगे. हर कक्ष के लिए तैनात वरीय वीक्षक इस बार प्रश्व-पत्र को छात्रों के सामने ही खोलेंगे. इसकी वीडियोग्राफी होगी.

सेंटर पर कर्मियों के लिए भी कई रोक

इस बार वीक्षकों व केंद्राधीक्षक को भी मोबाइल फोन लेकर केंद्र परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी गयी है. केंद्राधीक्षक को सिर्फ कीपैड वाला एक मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी गयी है. उन्हें भी स्मार्ट फोन लेकर अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. मोबाइल जैमर की व्यवस्था के लिए एजेंसी की मदद ली गयी है. वहीं अभ्यर्थियों को ओएमआर आंसर शीट पर अपने प्रवेश पत्र में अंकित रॉल नंबर को ही लिखना है. किसी भी स्थिति में अपना पंजीयन संख्या नहीं लिखना है. इसके अलावा कुछ लिखने पर उम्मीदवारी रद्द की जाएगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें