पटना. बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 21 सितंबर के बजाय अब 30 सितंबर को होगी. परीक्षा का समय पहले की तरह ही दोपहर 12 से दो बजे तक होगा और यह एक चरण में ही होगी. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली प्रवास के दौरान छात्रों ने उनसे मिलकर तारीख में बदलाव की गुहार लगायी थी. नीतीश कुमार ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि इस संबंध में विचार किया जायेगा.
आयोग ने नयी तारीख के एलान के साथ ही कहा है कि पूर्व की तरह ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा से एक घंटा पहले यानी दोपहर 11 बजे तक पहुंच जाना पड़ेगा. उसके बाद परीक्षा केंद्र में किसी अभ्यर्थी का प्रवेश नहीं होगा. परीक्षा विभिन्न विभागों के एक दर्जन से अधिक सेवा के 802 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए होगी और इसके लिए 6.02 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
परीक्षा का इ-एडमिट कार्ड 20 सितंबर को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होगा, जिसे डाउनलोड कर अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अंतिम समय का इंतजार नहीं करने और पहले ही डाउनलोड कर लेने का सुझाव दिया है. अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेशपत्र नहीं भेजा जायेगा.
परीक्षा की तिथि बढ़ने की प्रमुख वजह यूपीएससी की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा है, जो 16 से 25 सितंबर तक चलेगी. इसी बीच 67वीं बीपीएससी पीटी लेने का ऐसे अभ्यर्थी विरोध कर रहे थे, जिन्हें दोनों परीक्षा देनी है. बिहार से यूपीएससी मेन देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 1500 ह