छात्रवृत्ति के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य
पटना: कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने कहा है कि पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्रओं की स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति रहने पर ही छात्रवृत्ति दी जायेगी. पिछड़ा/अति पिछड़ा कल्याण विभाग में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 75 प्रतिशत की उपस्थिति अनिवार्य थी, उसे विलोपित किया गया है. नयी व्यवस्था में कहा गया है […]
पटना: कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने कहा है कि पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्रओं की स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति रहने पर ही छात्रवृत्ति दी जायेगी. पिछड़ा/अति पिछड़ा कल्याण विभाग में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 75 प्रतिशत की उपस्थिति अनिवार्य थी, उसे विलोपित किया गया है. नयी व्यवस्था में कहा गया है कि शिक्षा विभाग में जो व्यवस्था है, वह लागू रहेगी.
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र में पहली अप्रैल से 30 सितंबर की अवधि में जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत रहेगी उन्हें ही प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद के राज्य परियोजना निदेशक ने विभिन्न विभागों द्वारा कक्षा एक से 10 तक के छात्रों को दी जा रही छात्रवृत्ति के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की है.
साइकिल, पोशाक व प्रोत्साहन योजना की राशि जारी
शिक्षा विभाग ने साइकिल योजना के लिए तीन अरब 66 करोड़, पोशाक योजना के लिए 99 करोड़ 97 लाख और प्रोत्साहन योजना के लिए साठ करोड़ रुपये जारी किये हैं. छात्रों के बीच यह राशि 16 से 31 दिसंबर तक वितरित की जायेगी. राशि का वितरण सही तरीके से हुआ या नहीं, इसकी भी जांच होगी.