68वीं BPSC में इतने पद बढ़ाये गये, इस तारीख से पहले करें आवेदन, जानें डिटेल्स
68th BPSC: बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विज्ञापन प्रकाशन के बाद 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग से कुल 43 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं. इन रिक्तियों को 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से जोड़ दिया गया है.
BPSC 68th Prelims Exam 2023: बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में सीटों की संख्या बढ़ा दी है. अब आपद प्रबंधन विभाग में सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के 43 पद 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से ही भरे जायेंगे.
रिक्तियों की कुल संख्या 324 हुई
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विज्ञापन प्रकाशन के बाद 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग से कुल 43 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं. इन रिक्तियों को 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से जोड़ दिया गया है. अब 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत रिक्तियों की कुल संख्या 324 हो गयी है.
10 जनवरी तक कराएं रजिस्ट्रेशन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट भी आगे बढ़ा दी है. लेट फीस के साथ परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 10 जनवरी 2023 तक है. उम्मीदवार इस संबंध में आधिकारिक नोटिस बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं.
फीस का भुगतान इन माध्यमों से करें
लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन, सचिव बिहार लोक सेवा आयोग, पटना को 10 जनवरी, 2023 तक या उससे पहले भेजा जा सकता है. फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है.
ऐसे करें अप्लाई
-
स्टेप 1: बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं
-
स्टेप 2: अब होमपेज पर, 68वें सीसीई लिंक पर क्लिक करें
-
स्टेप 3: अपना आवेदन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें
-
स्टेप 4: फाइनल सब्मिट करें और भरे हुए फॉर्म की कॉपी सेव कर लें