नीतीश ने नेल्सन मंडेला के निधन पर संवेदना व्यक्त की
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति रंगभेद के खिलाफ संघर्ष के नायक एवं नोबेल पुरस्कार विजेता नेल्सन मंडेला के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है.मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि मंडेला को एक सच्चा गांधीवादी नेता बताते हुए कहा है कि उनके निधन से विश्व को […]
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति रंगभेद के खिलाफ संघर्ष के नायक एवं नोबेल पुरस्कार विजेता नेल्सन मंडेला के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है.मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि मंडेला को एक सच्चा गांधीवादी नेता बताते हुए कहा है कि उनके निधन से विश्व को अपूरणीय क्षति हुयी है.
नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा कि मंडेला जी ने अपना पूरा जीवन अन्याय एवं असमानता के विरुद्ध संघर्ष में बिताया. वे सहिष्णुता एवं आशा के सच्चे प्रतीक थे और दक्षिण अफ्रीका के आजादी के लिये किये गये संघर्ष से उन्हें पूरी दुनिया में सम्मान तथा अपनी मानवता एवं विनम्रता से सबका प्यार मिला. उन्होंने कहा कि मंडेला जी साहसिक एवं अच्छे इंसान थे. आने वाली पीढी उनके कृत एवं व्यक्तित्व से अनंत प्रेरणा लेती रहेगी. ऐसे महान पुरुष को वे शत शत नमन करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.