भाजपा ने चलाया समानांतर सदन
पटना: विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्य विपक्षी दल भाजपा के कड़े तेवर ने संकेत दे दिया कि यह सत्र हंगामेदार होगा. नक्सली व आतंकी घटनाओं में मृतकों को श्रद्धांजलि के साथ विधानसभा की पहले दिन की बैठक तो सुचारु रूप से चली, लेकिन विधान परिषद में भाजपा सदस्यों ने समानांतर बैठक […]
पटना: विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्य विपक्षी दल भाजपा के कड़े तेवर ने संकेत दे दिया कि यह सत्र हंगामेदार होगा. नक्सली व आतंकी घटनाओं में मृतकों को श्रद्धांजलि के साथ विधानसभा की पहले दिन की बैठक तो सुचारु रूप से चली, लेकिन विधान परिषद में भाजपा सदस्यों ने समानांतर बैठक की. उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर पटना सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गये लोगों के प्रति सदन की शोकसभा में चर्चा की मांग की गयी थी.
भाजपा के मुख्य सचेतक नरेंद्र प्रसाद सिंह ने शोक संवेदना का प्रस्ताव रखा. इसमें हुंकार रैली, औरंगाबाद के ओबरा, जमालपुर स्टेशन के पास ट्रेन पर हमला, औरंगाबाद के टंडवा में पुलिसकर्मियों पर हमला एवं धमारा घाट रेल दुर्घटना के मृतकों की चर्चा करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की गयी. नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल को सदन में शोक संवेदना प्रकट करने में वोट की राजनीति नहीं करनी चाहिए.
नरेंद्र मोदी की सभा में हुए बम विस्फोट में मारे गये लोगों का नामोल्लेख के साथ शोक संवेदना प्रकट करनी चाहिए. मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा प्रदान किया गया है. क्या वे बिहारी नहीं थे? उन्होंने नक्सली घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के प्रति भी शोक संवेदना व्यक्त करने की बात कही. श्री मोदी ने कहा कि जब संसद पर हमला मामले में शहीद पुलिसकर्मियों को सदन में श्रद्धांजलि दी गयी था.
उत्तराखंड, मिडडे मिल हादसा, कुंभ मेले में भगदड़ से हुई मौत व अदालत घाट में हुई मौत को लेकर शोक व्यक्त किया गया. राजद के प्रो गुलाम गौस ने बाबरी मसजिद विध्वंस के दौरान मारे गये लोगों के प्रति भी श्रद्धांजलि अर्पित करने की बात कही. छह दिसंबर को बाबरी मसजिद विध्वंस की तिथि होने के कारण राजद के सदस्य सदन की कार्रवाई में काला बिल्ला लगा कर शामिल हुए. काला बिल्ला लगाने वाले राजद सदस्यों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रो गुलाम गौस, डॉ तनवीर हसन सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
कार्य स्थगन मंजूर करने पर ही चलेगा सदन
विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि सोमवार को भाजपा विभिन्न मुद्दों पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लायेगी. इसके स्वीकृत होने के बाद ही सदन की कार्यवाही चलने दी जायेगी.
हमारी मंशा है कि सदन चले, पर राज्य में जिस तरह की घटनाएं और जनसमस्याएं पैदा हो गयी हैं, उनको देखते हुए विपक्ष आंख नहीं मूंद सकता. संवाददाताओं से बातचीत में श्री यादव ने बताया कि विधि-व्यवस्था जर्जर है. अपराध का दौर चल रहा है.सूखा राहत की घोषणा हवा-हवाई हो गयी है. कहीं भी डीजल अनुदान नहीं मिल रहा है. सर्वदलीय बैठक में भाजपा ने सदन की कार्यवाही अधिक दिनों तक चलाने का अनुरोध किया था. लेकिन, सत्ता पक्ष के लोग नहीं चाहते कि सदन अधिक दिनों तक चले. उन्होंने कहा कि विधानसभाध्यक्ष ने शोक प्रस्ताव में आतंकी घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक प्रस्ताव को शामिल कर लिया. इसके लिए उनको धन्यवाद.
..इधर सीएम चले जनता के बीच, विपक्ष को जवाब देंगे
विपक्ष के हमलावर रूख के बीच शनिवार से जद यू की संकल्प रैली शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोतिहारी के सुगौली से इसकी शुरूआत करेंगे. 16 फरवरी तक चलने वाले संकल्प रैली के जरिये मुख्यमंत्री लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से सीधे रु-ब-रू होंगे. संकल्प रैली को लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.