पटना : विधानसभा में राजद के मुख्य सचेतक सम्राट चौधरी ने चार राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम आने के बाद कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हवा निकल गयी. कम-से-कम दिल्ली व छत्तीसगढ़ में तो भाजपा सत्ता के नजदीक पहुंच कर भी बाहर हो गयी है.
वहां अब जोड़-तोड़ का खेल चलेगा. जहां तक मध्यप्रदेश व राजस्थान में भाजपा की जीत का सवाल है, तो वह वहां के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के व्यक्तिगत प्रभाव से मिली है. इसमें नरेंद्र मोदी की कोई भूमिका नहीं रही है. इसी चुनाव परिणाम से पता चलता है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा व उसके प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का हश्र क्या होगा. उसे बड़ी निराश हाथ लगनेवाली है.