15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर फौजी के 7 वर्षीय पुत्र का गया से अपहरण, 50 लाख की मांगी फिरौती, तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार मोहित जब अपने घर से कुछ दूरी पर दोस्त के साथ खेल रहा था, तभी एक बोलेरो गाड़ी ओर रुकी और उसमें बैठे दो व्यक्तियों ने उससे उनके पिता का पता पूछा.

गया. गया के मानपुर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर गांव से रिटायर फौजी बाल्मीकि सिंह के 7 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. घटना बुधवार की देर रात की है. जानकारी के अनुसार मोहित जब अपने घर से कुछ दूरी पर दोस्त के साथ खेल रहा था, तभी एक बोलेरो गाड़ी ओर रुकी और उसमें बैठे दो व्यक्तियों ने उससे उनके पिता का पता पूछा.

जब मोहित ने घर का पता बताया तो घर दिखाने के बहान उसे गाड़ी में बैठा लिया. कई कई घंटों के बाद जब बच्चा घर वापस नहीं आया, तो उसके दोस्त से पूछताछ की गयी. दोस्तों ने फिर पूरी जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित परिवारवालों ने स्थानीय मुफस्सिल थाने में अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया.

इधर, गुरुवार को अपहरणकर्ताओं ने उनके पिता के मोबाइल पर कॉल कर के 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की है. इस सूचना के बाद पूरे परिवार के लोग सदमे में हैं. वे वरीय पुलिस अधीक्षक से बच्चे को सकुशल बरामद करने की गुहार कर रहे हैं.

अपहृत मोहित के दादा सुरेंद्र सिंह भी रिटायर फौजी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और यह घटना किसने की है इसकी कोई भी जानकारी नहीं है. अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख की डिमांड की है. साथ ही पुलिस को नहीं बताने का भी बात कही है.

बहरहाल, एडिशनल एसपी मनीष कुमार ने बताया कि रिटायर फौजी के पुत्र का अपहरण का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. अपराधियों को पकड़ने के लिए उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें