profilePicture

Bihar News: वैशाली में हैंडपंप से पानी पीने पर 70 वर्षीय व्यक्ति को पीटा, मौत

Bihar News: पुलिस इस मामले की जांच करने के लिए घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि उसे उसी जाति के कुछ लोगों ने पीटा है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2021 9:04 AM
an image

Bihar News: बिहार में एक बुजुर्ग व्यक्ति को हैंडपंप से पानी पीने की किमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. वैशाली के सलेमपुर इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बिना अनुमति के हैंडपंप से पानी पी लिया, जिसके कारण हैंडपंप मालिक ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि उसे उसी जाति के कुछ लोगों ने पीटा है. जिसके बाद 6 नवंबर की सुबह उसकी मौत हो गई.

पुलिस इस मामले की जांच करने के लिए घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि उसे उसी जाति के कुछ लोगों ने पीटा है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित के बेटे रमेश सैनी ने कहा कि मेरे पिता मवेशियों के लिए घास लेने गए थे. उन्हें प्यास लगी और पानी के लिए एक हैंडपंप में गए. उनकी अनुमति के बिना पानी पीने से नाराज एक व्यक्ति और उसके पिता ने उसे पीटा. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. हमारी उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी. उनको सिर्फ इसलिए इतना पीटा गया कि हैंडपंप मालिक से बिना पूछे पानी पी लिया.

Next Article

Exit mobile version