पटना: विकलांग सुमित्र की मदद के लिए बड़ी संख्या में लोग सामने आये हैं. पति द्वारा पैर काट अपाहिज बनायी गयी महिला की मदद के लिए करीब हफ्ते भर अभियान चलाया गया. इस दौरान कई लोगों ने प्रभात खबर कार्यालय पहुंच कर यथासंभव आर्थिक सहायता की. करीब डेढ़ दर्जन लोगों की ओर से मिली सहयोग राशि ‘ प्रभात खबर’ ने सोमवार को सुमित्र को सौंप दी. शाम को प्रभात खबर कार्यालय में सुमित्र को 18,800 रुपये, कंबल व स्वेटर सौंपा गया. यह राशि रिपोर्टर अनुपम ने सुमित्र को दी. मौके पर सामाजिक कार्यो में जुड़ी रहनेवाली कईं महिलाएं मौजूद थीं.
नहीं भूल पाऊंगी
सुमित्र ने इस मदद के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. वह पीएमसीएच परिसर में अपना आशियाना बना कर रह रही है. सुमित्र ने कहा कि लोगों ने जो मेरी मदद की है, इसे मैं कभी भूल नहीं सकती. आज भी समाज में इंसानियत जिंदा है.
आशियाना से आयी पूनम व चंद्रकला ने कहा कि प्रभात खबर के जरिये हमें जरूरतमंद को मदद करने का मौका मिल सका है. वहीं छात्र पूर्वा ने कहा कि समाज में सुमित्र जैसी कई हैं, जिनको मदद की जरूरत है. इस तरह की पहल हमें समाज से जोड़ता है. सुमित्र को रिक्शे से पीएमसीएच से बोरिंग रोड लाया गया तथा फिर वापस छोड़ दिया गया.
इन्होंने की मदद
राजेंद्र प्रसाद सिंह तीन हजार रुपये
अरिंदम सिन्हा एक हजार रुपये
मदन राय एक हजार रुपये
सिद्धार्थ पांच सौ रुपये
चंदन कुमार तीन सौ रुपये
गौरी शंकर भगत तीन हजार रुपये
धर्मेश कुमार पांच सौ रुपये
पूर्वा पांच सौ रुपये
संतोष कुमार वर्मा एक हजार रुपये
अरविंद कुमार सिंह एक हजार रुपये
अमित कुमार दो हजार रुपये
एजाज हसन तीन हजार रुपये
पूनम प्रसाद पांच सौ रुपये
चंद्रकला पांच सौ रुपये
मुकुल राय एक हजार रुपये