भाजपा कर रही अनूठी परंपरा की शुरुआत
पटना: विधानमंडल में भाजपा के रवैये पर जदयू ने कड़ी आपत्ति प्रकट की है. ग्रामीण कार्य मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव डॉ भीम सिंह ने कहा कि भाजपा ने यह अनूठी परंपरा की शुरुआत की है. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ऐसे विरोध का कोई स्थान नहीं है. अगर सरकार से विपक्षी पार्टी को कुछ कहना […]
पटना: विधानमंडल में भाजपा के रवैये पर जदयू ने कड़ी आपत्ति प्रकट की है. ग्रामीण कार्य मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव डॉ भीम सिंह ने कहा कि भाजपा ने यह अनूठी परंपरा की शुरुआत की है.
लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ऐसे विरोध का कोई स्थान नहीं है. अगर सरकार से विपक्षी पार्टी को कुछ कहना है, तो वह सदन के चलने पर ही संभव हो सकेगा. बार-बार एक ही मुद्दे को लेकर हो-हल्ला किया जा रहा है. पटना में हुई आतंकवादी घटना से पहले देश की संसद पर हमला हो चुका है.
उस समय केंद्र में भाजपा की सरकार थी और अन्य दल सहयोगी की भूमिका में थे. भाजपा के हीरो नरेंद्र मोदी के राज गुजरात में अक्षरधाम पर हमला हुआ था. आज तक कोई भी आतंकवादी घटना होने पर देश में किसी भी राजनीतिक दल ने इस तरह की राजनीति नहीं की. भाजपा ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है, जो खतरनाक प्रवृत्ति है. सदन को चलने दिया जाना चाहिए. शोर-शराबा किसी समस्या का समाधान नहीं है.
हो-हल्ला ठीक नही
उन्होंने कहा कि आतंकवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे पर उतावलापन ठीक नहीं है. सक्षम एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं और सबों को जांच परिणाम का इंतजार करना चाहिए. सदन चलने देने के बजाय हो-हल्ला करने की प्रवृत्ति महज राजनीति से प्रेरित है.