ग्रामीणों ने जाम की सड़क
छौड़ाही (बेगूसराय) एक वर्ष से जले ट्रांसफॉर्मर व विद्युत कंपनी द्वारा बिना बल्ब जलाये लगातार बिल भेजे जाने से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने दौलतपुर -मालीपुर मुख्य पथ को बखड्डा हनुमान मंदिर के निकट जाम कर दिया. ग्रामीण प्रेम कुमार, मनोज राय, भूपन पासवान, विजय शर्मा सहित सैकड़ों महिलाओं का कहना था कि बखड्डा एवं बाद […]
छौड़ाही (बेगूसराय)
एक वर्ष से जले ट्रांसफॉर्मर व विद्युत कंपनी द्वारा बिना बल्ब जलाये लगातार बिल भेजे जाने से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने दौलतपुर -मालीपुर मुख्य पथ को बखड्डा हनुमान मंदिर के निकट जाम कर दिया. ग्रामीण प्रेम कुमार, मनोज राय, भूपन पासवान, विजय शर्मा सहित सैकड़ों महिलाओं का कहना था कि बखड्डा एवं बाद बखड्डा में एक वर्ष से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. तंग आकर उपभोक्ताओं ने कनेक्शन काटने का आवेदन दिया. सड़क अवरुद्ध कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि विभाग दोनों गांवों के जले तीन ट्रांसफॉर्मरों को बदल कर विद्युत सेवा बहाल करे. इधर, सड़क जाम की खबर सुन कर छौड़ाही ओपी के अवर निरीक्षक विजेंद्र प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक जय प्रकाश मेहता दल-बल के साथ पहुंचे. बाद में अंचलाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने विद्युत कंपनी के अधिकारी से वार्ता की. स्टेट सप्लाइ करने व एक सप्ताह के अंदर सभी जले हुए ट्रांसफॉर्मरों को बदल दिये जाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. करीब पांच घंटे सड़क जाम रहने से यात्री हलकान रहे.