काको (जहानाबाद). जनगणना सूची में नाम दर्ज करवाना लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है. इसकी बानगी मंगलवार को प्रखंड परिसर में देखने को मिली. सुबह से ही लोगों की भीड़ प्रखंड कार्यालय स्थित काउंटर पर उमड़ पड़ी थी, लेकिन उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग एक-दूसरे से आगे नाम दर्ज कराने के लिए आपाधापी करते नजर आये. लोगों की भीड़ ज्यादा होने से जनगणनाकर्मी भी सकते में थे. इसी क्रम में नाम दर्ज कराने के लिए आये लोग किसी बात को लेकर आपस में ही धक्का-मुक्की करने लगे. इसके बाद चक गांव निवासी मो सैफ आलम अंसारी जख्मी हो गये. इसके बाद लोगों ने जम कर हंगामा किया. हालांकि, मो सैफ का कहना है कि बीडीओ के द्वारा लोगों को डंडे के बल पर कतारबद्ध किया जा रहा था. इसी क्रम में बीडीओ ने मेरे ऊपर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे हमारा हाथ टूट गया. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने से लोगों में धक्का-मुक्की हो रही थी, जिससे वह युवक घायल हो गया.
युवक को बीडीओ ने पीटा, हंगामा
काको (जहानाबाद). जनगणना सूची में नाम दर्ज करवाना लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है. इसकी बानगी मंगलवार को प्रखंड परिसर में देखने को मिली. सुबह से ही लोगों की भीड़ प्रखंड कार्यालय स्थित काउंटर पर उमड़ पड़ी थी, लेकिन उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग एक-दूसरे से आगे नाम दर्ज कराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement