नालंदा की कई सड़कें होंगी चकाचक

बिहारशरीफ (नालंदा). राज्य सरकार की दीर्घकालिक पथ अनुरक्षण नीति बिहार रोड एसेट्स मेटेंनेंस पॉलिसी, पथ अनुरक्षण नीति, बिहार रोड एसेट्स मेंटेनेंस पॉलिसी 2013 के तहत जिले की कई सड़कों का कायाकल्प किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी पलका साहनी ने बताया कि इस नीति का लाभ जिले की कई सड़कों को मिलेगा. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 10:28 PM
बिहारशरीफ (नालंदा).
राज्य सरकार की दीर्घकालिक पथ अनुरक्षण नीति बिहार रोड एसेट्स मेटेंनेंस पॉलिसी, पथ अनुरक्षण नीति, बिहार रोड एसेट्स मेंटेनेंस पॉलिसी 2013 के तहत जिले की कई सड़कों का कायाकल्प किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी पलका साहनी ने बताया कि इस नीति का लाभ जिले की कई सड़कों को मिलेगा.
उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत ओपीआरएमसी (आउटपुट परफारमेंस बेस्ड रोड मेंटेनेंस कंट्रोल पैकेज 62 एवं पैकेज 63 से बिहारशरीफ नगर क्षेत्र तथा राजगीर अनुमंडल क्षेत्र की सड़कों का कायाकल्प होगा. पैकेज 62 के तहत बिहारशरीफ की 15 सड़कों का अनुरक्षण का कार्य बुधवार से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें से आठ सड़कें बिहारशरीफ नगर क्षेत्र में पड़ती है. इन सड़कों के कायाकल्प हो जाने से शहरवासियों का जहां आवागमन सुगम होगा. वहीं आमलोगों को लगनेवाले दैनिक जाम से छुटकारा मिलेगा.
जिला पदाधिकारी ने बताया कि पैकेज 63 के तहत राजगीर से जुड़ी 10 सड़कों के कायाकल्प का कार्य भी बुधवार से शुरू हो रहा है. इसी पैकेज के तहत सिलाव व नालंदा की सड़क का भी कायाकल्प किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिहार रोड एसेट्स मेंटेनेंस पॉलिसी 2013 के तहत निर्धारित ओपीआरएमसी पैकेज में सड़क निर्माण वाले संवेदक को सड़क के निर्माण के बाद लगातार पांच वर्षो से इसको मेंटेनेंस भी करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि जिले की सड़कों का कायाकल्प करने की जिम्मेवारी रामजी सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. कंपनी के द्वारा कायाकल्प कार्य की शुरुआत होगी. इन सड़कों के चकाचक हो जाने से राजगीर महोत्सव के दौरान राजगीर आनेवाले देश-विदेश के पर्यटकों को लाभ होगा.

Next Article

Exit mobile version