बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचला
शेखपुरा. मंगलवार की सुबह शेखपुरा-बरबीघा सड़क मार्ग स्थित मंदना मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 20 वर्षीय होटल संचालक को रौंद दिया. इस घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. मृतक बरबीघा बाजार के श्यामाचक मोहल्ला निवासी मिथलेश मालाकार का पुत्र गौरव कुमार बताया जाता है. घटना स्थल पर […]
शेखपुरा.
मंगलवार की सुबह शेखपुरा-बरबीघा सड़क मार्ग स्थित मंदना मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 20 वर्षीय होटल संचालक को रौंद दिया. इस घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. मृतक बरबीघा बाजार के श्यामाचक मोहल्ला निवासी मिथलेश मालाकार का पुत्र गौरव कुमार बताया जाता है. घटना स्थल पर पहुंच कर शेखपुरा थाने के हथियावां ओपी प्रभारी श्यामनंदन महतो ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. वहीं घटनास्थल पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त टीवीएस स्टार स्पोर्ट गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक अपने एक रिश्तेदार को शेखपुरा रेलवे स्टेशन पहुंचाने गया था. इसी क्रम में वापसी के दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी. इस घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर बरबीघा बीडीओ ईश्वर दयाल ने राशि के अभाव में पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10 हजार रुपये का आर्थिक लाभ पहुंचाया. मंगलवार को इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया.
पहले फोन पर परिजनों को नहीं हुआ भरोसा
शेखपुरा. मंगलवार को शेखपुरा-बरबीघा सड़क मार्ग पर मंदना गांव के समीप हुए सड़क हादसे में भले ही गौरव ने अपनी जान गंवा दी, लेकिन अपने पीछे अपने परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ दे गया. मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे जब यह घटना घटी, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने उसके ही मोबाइल से उसके परिजनों को फोन लगा कर सूचना देनी चाही. तब पहले कॉल में उसके परिवार को इस घटना की सूचना झूठी लगी. मगर जब तक सत्यता की घटना का आभास हुआ, तब तक सब कुछ लुट चुका था. अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा होने के नाते परिवार के भरण-पोषण में अपने पिता का बड़ा मददगार था. कांधे का बोझ उठानेवाले लाडले की अरथी का बोझ उठाना पिता के लिए असहज पीड़ा बन गयी है.