रिक्शा को बचाने में पलटा ट्रक
हाजीपुर. स्थानीय राम अशीष चौक गोलंबर के पास एक अनियंत्रित ट्रक सड़क पर पलट गया. घटना एक रिक्शा को बचाने के प्रयास में हुई बतायी जा रही है. पुलिस ने बताया कि रद्दी कार्टन से भरा ओवरलोड ट्रक गोलंबर के पास एक रिक्शा से टक्कर बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट […]
हाजीपुर.
स्थानीय राम अशीष चौक गोलंबर के पास एक अनियंत्रित ट्रक सड़क पर पलट गया. घटना एक रिक्शा को बचाने के प्रयास में हुई बतायी जा रही है. पुलिस ने बताया कि रद्दी कार्टन से भरा ओवरलोड ट्रक गोलंबर के पास एक रिक्शा से टक्कर बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया. घटना ट्रक चालक व खलासी मामूली रूप से जख्मी हो गया. चालक और खलासी को स्थानीय लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला. स्थानीय लोगों का कहना है यह घटना वैसी जगह पर हुई, जहां विभिन्न तरह के वाहनों की प्रतीक्षा करनेवाले यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. यह महज संयोग ही था कि घटना के समय वहां भीड़ नहीं थी. यही नहीं ट्रक यदि रिक्शा पर पलट जाता, तो रिक्शा चालक सहित उस पर बैठे यात्रियों की भी जान जा सकती थी. पुलिस का कहना है कि ट्रक पर रद्दी कार्टन काफी ऊंचा कर लदा हुआ था, जिससे वह अनियंत्रित होकर चल रहा था. उसके पलटने का कारण ओवर लोड होना ही है. सड़क पर ट्रक के पलट जाने से यहां आवागमन बाधित हो गया. यातायात पुलिस ने उसे क्रेन मंगा कर हटाने का प्रयास शुरू कर दिया है.