आरा. नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित बाल रिमांड होम के बंदियों ने सड़क पर बंदी वाहन न रोकने पर एक पुलिस के जवान को मारपीट कर घायल कर दिया. गंभीरावस्था में जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं जख्मी के बयान पर एक मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बाल सुधार गृह में बंद 33 बंदियों को उम्र के सत्यापन को लेकर जांच कराने के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल लाया गया था. जहां उम्र सत्यापन के बाद उसे धनुपरा स्थित बाल सुधार गृह में ले जाया जा रहा था कि बंदियों ने जवान से वाहन को रोकने को कहा. वाहन को न रोकने पर बंदी आक्रोशित हो उठे और जवान की जम कर धुनाई कर दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले मे जवान के बयान पर घटना में शामिल बंदियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जख्मी हालत में बंदियों को पहुंचाया रिमांड होम : इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने के बावजूद भी जवान ने अपने कर्तव्यों को निभाते हुए बंदियों को धनुपरा स्थित बाल सुधार गृह में पहुंचाया, जिसके बाद जवान के सहकर्मियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.