बस से कुचल कर एक की मौत, सड़क जाम
बिहिया (आरा). थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित मेन रोड में मंगलवार की दोपहर में बस से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ मृतक का नाम विष्णु केशरी (45 वर्ष) बताया जाता है जो बिहिया निवासी रामप्रसाद केशरी का पुत्र था़ घटना के बाद बस का चालक वाहन लेकर फरार हो गया़ इस […]
बिहिया (आरा). थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित मेन रोड में मंगलवार की दोपहर में बस से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ मृतक का नाम विष्णु केशरी (45 वर्ष) बताया जाता है जो बिहिया निवासी रामप्रसाद केशरी का पुत्र था़ घटना के बाद बस का चालक वाहन लेकर फरार हो गया़ इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गयी तथा आक्रोशित लोगों ने बिहिया-जगदीशपुर सड़क को जाम कर दिया जिससे बाजार में दोनों हीं तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहिया पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम हटवाया़ पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है़ घटना को लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़