16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्ड कोर नक्सली दीपक गिरफ्तार

हाजीपुर. एंटी नक्सली ऑपरेशन में वैशाली पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सराय बाजार स्थित एक जांच घर से एक हार्डकोर नक्सली दीपक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार दीपक नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है. हाल ही में राजापाकर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव से […]

हाजीपुर. एंटी नक्सली ऑपरेशन में वैशाली पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सराय बाजार स्थित एक जांच घर से एक हार्डकोर नक्सली दीपक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार दीपक नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है. हाल ही में राजापाकर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव से गिरफ्तार कुख्यात नक्सली अरुण सिंह तथा देसरी थाना क्षेत्र के साथ दीपक जिले में नक्सली गतिविधियों से जुड़ा हुआ था. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक चिकित्सा के पेशे से भी जुड़ा हुआ था तथा वह बतौर क्वेक भी लोगों का इलाज करता था. दीपक बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव का रहने वाला बताया गया है. नेपाल से भी उसका संबंध बताया जा रहा है. वह कुछ दिन के लिए नेपाली नक्सली संगठनों से भी जुड़ा हुआ था. दीपक की गिरफ्तारी के बाद उसे टाउन थाना लाया गया जहां एंटी नक्सली ऑपरेशन के एडिशनल एसपी शिव शंकर प्रसाद चौधरी ने कई घंटों तक उससे पूछताछ की. हालांकि फिलहाल किसी भी वरीय पुलिस पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. एएसपी ऑपरेशन शिव शंकर प्रसाद चौधरी ने इस मसले पर कुछ भी बताने से इनकार किया. बता दें कि विगत एक महीने के अंदर नक्सली ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने कुख्यात दिलीप सहनी, हार्ड कोर नक्सली अरुण सिंह तथा दिनेश सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है और अब दीपक की गिरफ्तारी पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जिले के नक्सली गतिविधियों से जुड़े कई अहम सुराग मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें